- राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) किसानों से बाजरे को समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए भारत सरकार को करें अनुशंसा.
दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर राहुल और प्रियंका कर रहे हैं राजनीति- रामलाल शर्मा
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान प्रदेश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कांग्रेस सरकार द्वारा की जा रही बयानबाजियों को सिर्फ और सिर्फ राजनीति बताया है।
विधायक शर्मा ने कहा कि जिस तरीके से बांसवाड़ा में 16 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और दुष्कर्म के बाद हत्या हुई। इसी तरीके से भरतपुर में भी 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या हुई। राजस्थान (Rajasthan) में ऐसी अनेकों घटनाएं पिछले 15 दिनों में गठित हुई है। लेकिन कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ राजनीति कर रही है।
विधायक शर्मा ने इच्छा जताई कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की सीमा तक आने का काम किया ही है, तो वे राजस्थान में भी प्रवेश करके यहां बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं पर भी अपना विरोध दर्ज कराएं और राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत से भी इस्तीफा मांगने का काम करें। विधायक शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है कि राजनीति करना कांग्रेस का एक कल्चर बन चुका है। भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि जिन लोगों ने भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है या जो दोषी हैं, उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) किसानों से बाजरे को समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए भारत सरकार (Indian Government) को करें अनुशंसा :-
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान प्रदेश में किसानों के वर्तमान हालात को लेकर राजस्थान सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए मांग की है कि राजस्थान सरकार किसानों से बाजरे को समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए भारत सरकार को अनुशंसा करें, सरकार किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लें।
विधायक शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) किसानों की हितैषी बनने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन किसानों के वर्तमान हालात के बारे में गंभीर नहीं है। विधायक शर्मा ने कहा कि किसान ने खेत में मेहनत और परिश्रम करके बाजरे का उत्पादन किया और उत्पादित बाजरा मंडियों में सिर्फ ग्यारह सौ से लेकर बारह सौ रुपए प्रति क्विंटल में बिक रहा है। जिससे किसान की मजदूरी भी नही मिल पाने से वह परेशान है।
विधायक शर्मा ने राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) से प्रश्न किया कि बाजरे की खरीद के लिए क्या राजस्थान सरकार केंद्र सरकार को अनुशंसा करेगी और अभी तक जिन जिंसों की राज्य सरकार ने अनुशंसा की है, उसमें बाजरा नहीं है। विधायक शर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा की राजस्थान की सरकार किसानों का अहित करने पर उतारू हो रही है और यह सरकार किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ दिलाने में भी असमर्थ है। सिर्फ राजस्थान सरकार को समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए केंद्र को अनुशंसा ही करनी है, उसमें भी सरकार झिझक रही है।
विधायक रामलाल शर्मा ने मांग की है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तत्काल बाजरे को समर्थन मूल्य पर खरीद की अनुशंसा भारत सरकार को भेजें। ताकि भारत सरकार बाजरे को समर्थन मूल्य पर खरीदने की स्वीकृति जारी कर सके।