
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा जारी आरएएस परीक्षा 2018 (RAS exam 2018) का परिणाम घोषित कर दिया गया। आरएएस परीक्षा 2018 (RAS exam 2018) में चौमूं क्षेत्र से 8 अभ्यर्थी सफल हुए है।


आरएएस परीक्षा 2018 (RAS exam 2018) में सफल किसी ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया तो किसी ने अपने गुरुजनो को दिया। सभी ने इस सफलता के पीछे कड़ी मेहनत और लक्ष्य आधारित अध्ययन बताया।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जारी आरएएस परीक्षा 2018 (RAS exam 2018) में चौमूं विधानसभा क्षेत्र से 8 अभ्यार्थियों का चयन हुआ है। जिनमें प्रियंका यादव ग्राम अणतपुरा चिमनपुरा, सुमन चौधरी ग्राम ईटावा भोपजी, अल्का मीणा ग्राम चीथवाडी, मनीष शर्मा इन्द्रा काॅलोनी चौमूं, शानू अग्रवाल, राधाबाग, चौमूं, दिनेश यादव, ग्राम आष्टीकलां, सीमा मीणा ग्राम नयाबास, लालचन्द गढवाल ग्राम रणजीतपुरा है।
इन सफल अभ्यर्थियों को राजनेताओं, गणमान्य व्यक्तियों व परिजनों ने आरएएस परीक्षा 2018 (RAS exam 2018) में सफल होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। विधायक रामलाल शर्मा ने भी सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
वही पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी व आरएलपी (RLP) नेता छुट्टन यादव ने भी क्षेत्र की इन प्रतिभाओं को बधाई देने के साथ कहा है कि इन्होंने क्षेत्र के साथ-साथ अपने माता-पिता व परिवार का नाम भी रोशन किया है। सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं एवं उम्मीद करता हूं कि सभी अभ्यर्थी प्रशासनिक सेवाओं में अपना सर्वोत्तम योगदान प्रदान करेंगे एवं क्षेत्र का नाम एवं गौरव बढाएंगे।