
जयपुर। जिले के चौमूं उपखण्ड के गोविंदगढ़ थाना (Govindgarh Police Station) इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर वायरल (Viral) हो रही है। ये तस्वीर सोशल मीडिया (social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रही है। जिसने भी इस तस्वीर को देखा उसके होश उड़ गए।
वायरल (Viral) हो रही इस तस्वीर में एक नंदी पर किसी ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसे घायल कर दिया है। नंदी के शरीर में यह कुल्हाड़ी इस प्रकार घुसी हुई है की लाख प्रयास बाद भी शरीर से अलग नहीं हो पा रही है। इस कारण बेजुबान बैठ भी नहीं पा रहा है।


गौ लीला गौशाला के अध्यक्ष गौरक्षक मुकेश सोकिल ने वायरल हो रही तस्वीर के बारे में बताया कि नंदी के यह कुल्हाड़ी काफी अंदर तक घुसी हुई है। उन्होंने बताया कि नंदी असतेड़ा , आष्टी व बागड़ो के बॉस में घूम रहा है। हमारे पास थाने से सूचना आई उसके बाद से है हम रेस्कू के लिए पहुंचे लेकिन नंदी को पकड़ नहीं पाए। अब कल दिन में नंदी का रेस्कू किया जाएगा।
घटना के बाद से ही गौरक्षकों में काफी गुस्सा है। नंदी को किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर कुल्हाड़ी मारकर घायल किया या कोई दुर्घटना घटी ये पुलिस जांच में ही सामने आ सकता है। हालाँकि इसको लेकर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। लेकिन घटना के बाद से आमजन में रोष व्याप्त है।