60 वां श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव: देश-विदेश से आये भक्तजनों ने महोत्सव का उठाया लुत्फ़, मारु परिवार की बेटी ने कराया राम-जानकी विवाह

मारु परिवार की बेटी ने 60 वां श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव (60th Shri Ram Janaki Marriage Festival) का आयोजन कराया।
मारु परिवार की बेटी ने 60 वां श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव (60th Shri Ram Janaki Marriage Festival) का आयोजन कराया।

जयपुर। रेनवाल कस्बे के आस्था केन्द्र श्री कृष्ण बिहारी बडा मंदिर (Shri Krishna Bihari Bada Mandir) में मारु परिवार की बेटी ने आज 60 वां श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव (60th Shri Ram Janaki Marriage Festival) का आयोजन कराया। महंत श्री डाॅ.जुगलकिशोर शरण के सानिध्य में श्रीराम जानकी विवाह (Shri Ram Janaki Marriage Festival) का तीन दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कोटा से पधारे आयोजक कर्ता मोहता परिवार के साथ मंदिर से जुडे एवं देश-विदेश से पधारे सभी भक्तजनो ने तीन दिवसीय विवाह महोत्सव (Shri Ram Janaki Marriage Festival) का भरपूर आनंद प्राप्त किया।

इससे पूर्व आज मुख्य दिन बडा मंदिर के महंतश्री के सानिध्य में शाम को ठाकुरजी की बारात निकाली गई। गाजे बाजे के साथ बारात बडे मंदिर से निकली जो कबूतर खाना, जैन मंदिर होते हुये वापस बडे मंदिर पहुची। रास्ते में बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया, भगवान की आरती की गई तथा लोगो ने प्रसाद वितरण किया।बारात में बडी संख्या में महिलाऐ और पुरुष नाचते गाते भगवान के जयकारे लगाते हुए पूरे कस्बे के माहौल को धर्ममय कर दिया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

विवाह (Shri Ram Janaki Marriage Festival) को लेकर मंदिर को फूलो से सजाया गया तथा मंदिर सहित कस्बे की शान कबूतर खाना आदि को भी रोशनी से सजाया गया। इससे पूर्व सुबह वैवाहिक गीतो का गायन, दोपहर में श्री प्रियाजी का वैवाहिक नेगचार, बिनौरी, बान उबटन का उत्सव हुआ।

इस अवसर पर रेनवाल मारु परिवार की बेटी के ससुराल पक्ष कोटा से किशनदास सुमन मोहता के साथ काठमांडु से जानकी वल्लभ मारु, कुंजबिहारी मारु, इण्डोनेशिया से जनार्दनदास मारु, सूरत से ओमप्रकाश मारु, मालेगांव से गिरधरदास एवं महेश मारु, मकराना से मिथिलेश मारु, कोटा (Kota) से दामोदर मारु, हैदराबाद से लोकनाथ मारु, दुबई से नवनीत मारु, पूना से मधुसूदन मारु, इंदोर (Indore) से दीनदयाल मारु, मुंबई से रणछोड मारु, जयपुर से रंगनाथ मारु, धामनोद-इंदोर से मधुसूदन धूत सहित देश-विदेश से पधारे सैकडो भक्तो ने राम जानकी विवाह (Shri Ram Janaki Marriage Festival) का भरपूर आनंद उठाया।

रेनवाल में विवाह की व्यवस्थाओ में पवन कुमार, कमल सारडा, बाबुलाल जोगीदास, रामजीदास जाखोटिया, उमेश फ्लोड, विमल असावा, मनोज अग्रवाल, महेन्द्र दाधिच सहित स्थानीय भक्तजनो ने सहयोग किया।

इसी के साथ देर रात तक चली भजन संध्या में गायक कलाकार रवि शर्मा, कोटा एलन इंस्टीट्यूट के मालिक गोविंद मानधणा, अंतर्राष्ट्रीय गायक कलाकार यशवी मारु ने अपने भजनो से सबको आनंदित कर दिया। नगरपालिकाध्यक्ष (Municipal) अमित ओसवाल ने भी विवाह महोत्सव (Mahotsav) को देखते हुए कस्बे की सफाई व्यवस्था एवं लाईट की समुचित व्यवस्था कराई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *