जयपुर। बगरू थाना क्षेत्र (Bagru Police Station) में एक व्यापारी से रोमांसभरी बाते कर अपने प्रेम जाल में फंसाकर बातों की ऑडियो व वीडियो वायरल (Viral) करने की धमकी देकर ब्लैकमेल (Blackmailing) करने का मामला सामने आया है। आरोपियों द्वारा व्यापारी से ब्लैकमेल (Blackmailing) के 8 लाख रुपयों की मांग की गई। पुलिस (Police) की अग्रिम जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) (Deputy Commissioner of Police, Jaipur (West)) वन्दिता राणा ने बताया कि पुलिस थाना बगरू पर दिनांक 16.09.2022 को बगरू निवासी परिवादी ओमप्रकाश ने टेलिफोन पर सूचना दी कि मुझे हसीना ब्लैकमेल (Blackmailing) कर फोन कर रूपयो की अवैध मांग कर रही है तथा मुझे रामपुरा उति गांव में बुला रही है।
उक्त इतला की तस्दीक कर बगरू थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा थाने से रवाना होकर तकियां स्टेण्ड पहुची जहां पर परिवादी मौजूद मिला। परिवादी ने मौके पर रिपोर्ट पेश की कि मेरी जुगल बाजार बगरू में कपडो की दुकान है। मेरी दुकान पर हसीना व सपना कपड़े लेने के लिए आती थी। जिससे मेरी उनसे जान पहचान हो गई ओर मेरे मोबाईल नम्बर ले लिये। इसके बाद हसीना ने अपने मोबाईल नम्बर से मेरे को बार बार कॉल कर रोमांशभरी बाते कर अपने प्रेम जाल में फसाने लगी और हमारे दोनो के मध्य हुई बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग बना लिया।
इसके बाद हसीना ने दिनांक 11.09.2022 को मेरे को घर पर बुला कर मुझे कमरे में ले जाकर मेरे साथ हसीना, सपना, रामचन्द्र जाट ने मारपीट की तथा जुते, चप्पल की माला बना कर मेरे गले में डाल कर मेरा विडियो बना लिया। विडियो व ऑडियो को फैसबुक, इन्टाग्राम, वाटसअप पर वायरल करने की धमकी (Blackmailing) देकर मेरे से 8 लाख रूपये की मांग की। मेरे पास इतने रूपये नही होने के कारण में हसीना, सपना व रामचन्द्र से समय लेता रहा।
आज मेरे से रूपये लेने के लिए वह तीनो मुझे गांव रामपुरा उति पर बुला रहे है। मै मेरी इज्जत बचाने व डर के कारण मै उनको 55,000 रूपये नगद व 1,90,000 रूपये का एक चैक देने जा रहा हूँ। जिस पर परिवादी को हिदायत कर रामपुरा उति बगरू रवाना किया गया।
परिवादी द्वारा हसीना बेगम, सपना बेगम व रामचंद्र को रूपये व चैक देकर आने के बाद टीम द्वारा मौके पर ही उक्त अभियुक्तगणों के कब्जे से 55,000 रूपये नगद, 1,90,000 रूपये का चैक व एक मोबाईल बरामद किया जाकर तीनो अभियुक्तगणों हसीना बेगम निवासी भोपा मोड ग्राम रामपुरा उति पुलिस थाना बगरु जिला जयपुर, सपना बेगम निवासी भोपा मोड ग्राम रामपुरा उति पुलिस थाना बगरु जिला जयपुर व रामचन्द्र निवासी माल की ढाणी रामपुरा उति पुलिस थाना बगरु जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। अभियुक्तगणो से अग्रिम पूछताछ की जा रही है।