
- हरियाणा (Haryana) निर्मित अवैध (Illegal) शराब का ट्रक पकडा.
- विभिन्न ब्राण्ड के कुल 360 कार्टून किये जप्त.
- हरियाणा से भर कर गुजरात ले जाई जा रही थी शराब.
- चालक को किया गिरफ्तार.
जयपुर। जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 30 लाख रूपए की अवैध (Illegal) हरियाणा निर्मित शराब पकड़ी है।पुलिस ने अवैध शराब के साथ पंजाब निवासी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर एस. सेंगाथिर ने बताया कि अवैध (Illegal) शराब परिवहन डोडा पोस्त परिवहन पर कार्यवाही हेतु रेंज के समस्त जिलों में अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया हुआ है।


जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली रामकुमार कस्वां ,पुलिस उप अधीक्षक,शाहपुरा सुरेन्द्र कृष्णियां के सुपरविजन में राकेश ख्यालिया पु.नि. थानाधिकारी थाना शाहपुरा, रामपाल, सउनि., थाना शाहपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण, महेन्द्र, कानि., थाना शाहपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण, रामावतार, कानि., थाना शाहपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण, प्रेमप्रकाश, कानि., थाना शाहपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण, सुरजमल, कानि., थाना शाहपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण, राकेश, कानि., थाना शाहपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण, बबलेश, कानि., थाना शाहपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण, सुभाष ,कानि., थाना शाहपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण ,राजेश कानि. , थाना शाहपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण व ललित कुमार चालक हैड कानि. ,पुलिस थाना शाहपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण की टीम ने 12 अक्टूबर 2020 की रात्री में हरियाणा निर्मित अवैध शराब (Illegal Liquor) के विभिन्न ब्राण्ड (मैक्डोल आदि) के 360 कार्टून जप्त किये , जिनका बाजार मूल्य करीब 30 लाख रुपये अनुमानित है।
शराब तस्कर पुलिस से बचने के लिये रोजाना नये नये तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। गिरफ्तार शुदा चालक द्वारा पुलिस से बचने के लिये हरियाणा से रवाना होने के बाद बार बार ट्रक की नम्बर प्लेट बदली एवं पुलिस की तलाशी तथा शराब की बदबू से बचाव हेतु चावल के टुकडे के करीब 400 कट्टों के बीच में शराब छिपाकर ला रहा था । 12 चक्का ट्रक में चावल के भूसे के कारण शराब की पहचान एवं तलाश मुश्किल होती है।
मुखबीर की सूचना पर ट्रक को रोककर सख्ती से पूछताछ करने पर शराब होना ज्ञात हुआ। आरोपी ने उक्त शराब हरियाणा से भरना एवं गुजरात सप्लाई देना बताया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक कश्मीर सिंह पुत्र गुलाब सिंह, जाति जट सिख, उम्र 28 साल, निवासी सोनेवाला चक कटारी सादरवाला हाल निवासी किरायेदार गली नं 06, गुरुनानक बस्ती, थाना मुक्तसर ,जिला मुकतसर, पंजाब को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।