
- नर्सिंग (Nursing) छात्रों ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल (Indian Nursing Council) के आदेशों की पालना करने की मांग की.
चौमूं ( जयपुर) । नर्सिंग छात्रों ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल (Indian Nursing Council) के आदेशों की पालना करते हुए आर.एन.सी. (RNC) व आर. यू. एच. एस. (RUHS) के समस्त छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के संबंध में विधायक रामलाल शर्मा को मंगलवार को विधायक कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों ने बताया कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने 1 जुलाई 2020 को कोरोना महामारी को देखते हुए नर्सिंग छात्रों को आगामी कक्षा में प्रमोट करने के आदेश जारी किए थे।
इंडियन नर्सिंग काउंसिल के आदेशों को संज्ञान में लेकर अन्य राज्यों में नर्सिंग छात्रों को आगामी कक्षा में प्रमोट कर दिया है, किंतु राजस्थान में आर.एन.सी. व आर. यू. एच. एस. ने उन आदेशों की अवहेलना कर नर्सिंग (Nursing) छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जो नर्सिंग छात्रों के लिए अन्याय की बात है। राजस्थान में नर्सिंग छात्रों ने अपनी जान जोखिम में डालकर इस कोरोना महामारी में घर-घर जाकर सर्वे किया है, जिससे ना तो उनको उनका कोर्स पूरा हुआ और ना ही वह पढ़ाई कर सकें।


नर्सिंग छात्रों (Nursing Students) द्वारा दिए गए ज्ञापन को विधायक रामलाल शर्मा ने चिकित्सा व शिक्षा मंत्री को भेजकर छात्रों के भविष्य को देखते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए कहा है। ज्ञापन देने वालों में सागर, राहुल, संजय, दशरथ, नरेंद्र व सतीश उपस्थित थे।