
- नकली घी के अवैध कारोबार का भण्डाफोड.
- करीब 2 क्वींटल नकली घी (Fake ghee) जप्त, अभियुक्त भी मौके से गिरफतार.
जयपुर। जयपुर ग्रामीण के प्रागपुरा थाना पुलिस ने अवैध नकली घी (Fake ghee) के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए करीब 2 क्विंटल नकली की जप्त किया है। पुलिस ने मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया है।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेन्ज जयपुर एस सेगांथिर एवं जिला पुलिस अधीक्षक , शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि शुद्ध के लिये युद्ध अभियान (Shudh ke liye yudh abhiyan) के अंतर्गत 30 अक्टूबर 2020 की रात्री को थानाधिकारी को सूचना प्राप्त हुई कि जिस व्यक्ति को पुलिस ने अवैध पटाखा भण्डारण रखने के जुर्म में गिरफतार किया उसके घर पर भारी मात्रा में नकली घी (Fake ghee) भी है।


सूचना मिलते ही थानाधिकारी त्वरित कार्यवाही करते हुये रामनिवास स्वामी के निवास स्थान ढाकला की ढाणी तन टसकोला पहुचे जहां पर मकान में बने कमरे की तलाशी ली गई तो 10 कार्टूनो मे नकली सरस घी, 01 लिटर के नग 162, 500 मिली के नग 78 मिले । मौके पर उपस्थित डेयरी अधिकारीयों को घी के डब्बे एवं पीपों को दिखाया गया तो देखकर अनुभव के आधार पर नकली घी (Fake ghee) होना व नकली ट्रेडमार्क लगा हुआ होना बताया ।
जिस पर नकली घी (Fake ghee) व सामग्री को मौके पर ही जप्त किया गया एंव अभियुक्त रामनिवास पुत्र रामजीलाल, जाति स्वामी, उम्र 25 साल, निवासी ढाकला तन टसकोला, थाना प्रागपुरा, जिला जयपुर को गिरफतार कर प्रकरण दर्ज किया गया जिसमें अनुसंधान दिनेश कुमार यादव आरपीएस वृताधिकारी कोटपूतली द्वारा किया जा रहा है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि अभियुक्त रामनिवास ने नकली घी (Fake ghee) व अन्य सामग्री शीशराम पुत्र गिरधारीलाल गुर्जर, निवासी ढाणी देवसागर, सिरोही, तहसील नीमकाथाना, जिला सीकर से खरीदना बताया है।
नकली घी (Fake ghee) के भण्डारण की सूचना पर पुलिस ने की करवाई:
वर्तमान परिपेक्ष्य में राजस्थान सरकार द्वारा दिपावली पर बनाये जानी वाली मिठाईयो में मिलावट खोरी के विरुद्ध शुद्ध के लिये युद्ध अभियान जारी है। इसके मध्यनजर अवैध नकली घी (Fake ghee) के भण्डारण की सूचना पर बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पी थानाधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गोपनीय तरीके से सूचना को डवल्प व रैकी कर रामनिवास पुत्र रामजीलाल, जाति स्वामी, उम्र 25 साल, निवासी ढाकला तन टसकोला, थाना प्रागपुरा, जिला जयपुर के निवास स्थान पर पहुच घर की तलाशी ली गई।
करीब 2 क्वींटल नकली घी (Fake ghee) जप्त:
जिसमें डिब्बो में पैक नकली सरस घी करीब 2 क्वींटल जब्त किया गया एवं मौके से ही अभियुक्त को गिरफतार किया गया थानाधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही किये जाने के कारण आरोपी अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो सका। जिसके फलस्वरुप दिपावली पर्व पर बनाये जाने वाली मिठाईयों मे काम में व अन्य तरीके से काम में लिये जाने पर होने दुषप्रभावो को रोका जा सका।
ज्ञात रहे कि रामनिवास पुत्र रामजीलाल, जाति स्वामी, उम्र 25 साल, निवासी ढाकला तन टसकोला, थाना प्रागपुरा,जिला जयपुर को 30 अक्टूबर 2020 को अवैध विस्फोटक सामग्री ( पटाखा) रखने के जुर्म में गिरफतार कर कार्यवाही की गई थी। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अवैध नकली घी (Fake ghee) के बारे में नही बताया था। प्रकरण में बाद अनुसंधान के अभियुक्त अपने घर पर पहुच कर अवैध नकली घी को बेचने की फिराक में था।