
- भारी मात्रा में अवैध हथियार (Arms) बनाने की सामग्री जब्त, अभियुक्त गिरफ्तार.
- घर पर ही चल रहा था अवैध हथियार (Arms) बनाने का कारखाना.
- भारी मात्रा में बैरल, ट्रॉगर, बट प्लेट इत्यादि जब्त.
- लम्बे समय से चल रहा था गोरखधंधा.
जयपुर । जिला ग्रामीण के प्रागपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार (Arms) बनाने के कारखाने का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार (Arms) बनाने की सामग्री जब्त की है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि वृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पी थानाधिकारी प्रागपुरा को थाना प्रागपुरा इलाके में अवैध हथियार (Arms) बनाने के कारखाने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर थानाधिकारी मय अपनी टीम के रवाना होकर गावं पण्डितपुरा सुरेश जांगिड़ के मकान पर पहुचे जहा पर एक शख्स मकान के अन्दर जाप्ता व वाहन को देखकर भागने लगा ।


इस पर पुलिस ने उसे पकड़ कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुरेश जांगिड़ निवासी पंडितपुरा थाना प्रागपुरा जिला जयपुर ग्रामीण होना बताया। सुरेश जांगिड़ के मकान का निरीक्षण किया गया तो एक कमरे में अवैध हथियार में लगने वाली सामग्री 10 घोड़ा मय कबानी, 7 ट्रीगर गार्ड पीतल के, 6 बट प्लेट व अध निर्मित हथियार (Arms) में लगने वाले नग 80, लोहे कि 25 बैरल और हथियार बनाने की सामग्री एक लकड़ी का गुटका, छीनी, हथोडा करोता आरी, लोहे की गाटर, लोहे काटने कि मशीन, ग्राईडर मशीन, हवा देने की मशीन शिकजा, दो लकड़ी बन्दूक के बट आकृति की व एक हथ निर्मित टोपीदार बन्दूक मिली।
जो अवैध होने से शस्त्र अधिनियम के तहत मौके पर जब्त किया गया तथा अभियुक्त सुरेश जांगिड़ को गिरफ्तार किया जाकर शस्त्र अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । पुलिस अभियुक्त ने किन किन लोगो को हथियार (Arms) का बेचान किया है इस सम्बन्ध में गहनता से अनुसंधान में जुट गई है।