![The News World 24 फुलेरा पुलिस थाने में प्रशिक्षु आरपीएस शिप्रा राजावत ने क्रिसमस डे (Christmas Day) के अवसर पर एक अनूठी मिसाल पेश की है।](https://thenewsworld24.com/wp-content/uploads/2020/12/26-12-2020.jpg)
जयपुर। जिले के फुलेरा में खाकी का अलग ही चेहरा सामने आया है। फुलेरा पुलिस थाने में प्रशिक्षु आरपीएस शिप्रा राजावत ने क्रिसमस डे (Christmas Day) के अवसर पर एक अनूठी मिसाल पेश की है। प्रशिक्षु आरपीएस शिप्रा राजावत ने बच्चों को भयमुक्त बनाने के लिए क्रिसमस डे का पर्व बच्चों के बीच में मनाया। बच्चों ने भी क्रिसमस डे के आयोजन का खूब लुत्फ़ उठाया। थाने में सामाजिक सरोकार से जुड़े इस कार्यक्रम का एक अलग ही माहौल बना।
प्रशिक्षु आरपीएस शिप्रा राजावत ने खुद बच्चों के साथ मिलकर क्रिसमस डे (Christmas Day) पर्व को सेलेब्रेट किया। राजावत ने नन्हें मुन्हे बच्चों से केक कटवाया और अपने हाथो से उन्हें खिलाया भी। आरपीएस शिप्रा राजावत ने बताया कि बच्चों को भयमुक्त बनाना आवश्यक हैं। ऐसे में बच्चों के साथ बच्चा बनकर ही उन्हें भयमुक्त बनाया जा सकता है।
![](https://thenewsworld24.com/wp-content/uploads/2023/06/Jems-parlour-Ad-June-23-Sewing-and-Mehndi.gif)
![](https://thenewsworld24.com/wp-content/uploads/2023/06/Jems-parlour-Ad-June-23-Sewing-and-Mehndi.gif)
उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ क्रिसमस डे (Christmas Day) जैसे आयोजन करके बच्चों मे पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच बनाई जा सकती है। बच्चे देश का भविष्य है। वे ही आगे चलकर देश के सशक्त नागरिक बनेंगे। क्रिसमस डे के इस अवसर पर राजावत ने बच्चों को चॉकलेटस व गिफ्ट्स भी वितरित किये।