- घटना स्थल से मृतको व घायलो को अस्पताल ले जाते समय घायलो व मृतको के सोने -चांदी के जेवर चोरी की वारदात का खुलासा.
- 108 एम्बुलेंस (108 Ambulance) पर लगे संविदाकर्मी ने दिया वारदात को अजांम.
- मृतका का सोने का मगंल सुत्र, पायजेब, अगुंठी व मोबाईल किया बरामद.
- 108 एम्बुलेंस कर्मी व एक अन्य एक मुल्जिम को किया गिरफ्तार.
जयपुर। जयपुर ग्रामीण के पुलिस थाना चंदवाजी ने कार्रवाई करते हुए 108 एंबुलेंस में मृतक व घायलों को अस्पताल ले जाते समय जेवरात चोरी करने के आरोपी 108 एंबुलेंस के संविदा कर्मी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर मृतका का मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान चन्द यादव व जमवारामगढ़ वृताधिकारी लाखन सिहं मीणा के सुपरवीजन में चन्दवाजी थानाधिकारी विक्रान्त शर्मा के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित की गयी।
उन्होंने बताया कि गठित टीम ने निम्स अस्पताल (NIMS Hospital) के सी.सी.टी.वी. फुटेज देखे गये। निम्स अस्पताल व 108 एम्बुलेंसो (108 Ambulance) के चालक व कंपाउण्डर निम्स अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने वाले कर्मीयों से गहनता से पूछताछ की गयीं। घटना स्थल पर मौके पर मौजूद लोगो से भी पूछताछ की गयी । विशेष साईबर तकनिकी का प्रयोग कर तथा आसूचना का संकलन किया गया।
उन्होंने बताया कि मृतक महेश यादव व घायल सजना देवी को घटनास्थल से अचरोल अस्पताल की 108 एम्बुलेंस (108 Ambulance) में निम्स अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन मृतका को ईमरजेन्सी में ले जाते समय के फुटेज में जेवर नही दिखाई देने पर 108 एम्बुलेंस (108 Ambulance) कर्मी कंपाउण्डर की भूमिका सदिग्ध पाई जाने पर 108 संविदाकर्मी सद्धाम हुसैन से गहनता व सख्ताई से पूछताछ की गयी जिस पर उसने मृतका सजना देवी के आभूषण चोरी करना स्वीकार किया । जिस पर मुल्जिम सद्वाम हुसैन निवासी आसरलाई थाना जैतारण जिला पाली हाल कंपाउण्डर 108 एम्बुलेंस (108 Ambulance) अचरोल जिला जयपुर ग्रामीण के निवास से चोरी किये सोने चांदी के आभूषण बरामद किये ।
उन्होंने बताया कि मृतका के मोबाईल नम्बर को ट्रैक किया गया तो मृतका का मोबाईल बानसूर अलवर में एक्टीवेट होना पाया गया व जिस पर विशेष टीम के द्वारा मुल्जिम मोहन लाल निवासी माजरा डकोड़ा थाना हरसौरो जिला भिवाड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाईल बरामद किया ।
14 दिसम्बर 2020 को दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस व मोटर साईकल में हुई थी टक्कर:
14 दिसम्बर 2020 को दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताला मोड पर बस चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाकर आगे चल रही मोटर साईकल के टक्कर मारी जिससे मोटर साईकल सवार नवविवाहित दम्पती में से पति महेश यादव की मौके पर ही मौत हो गयी तथा पत्नी संजना देवी गम्भीररुप से घायल हो गयी तथा बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गयी जिसमें करीब 20 सवारियों के चोटे आई।
मृतक व घायलो को 108 एम्बुलेंस (108 Ambulance) व अन्य निम्स अस्पताल की एम्बुलेंसों से निम्स अस्पताल पहुचांया गया था, उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना चन्दवाजी पर प्रकरण दर्ज हुआ था। उत्त प्रकरण के अनुसन्धान के दौरान मृतका के परिजनो ने बताया कि मृतका घर से रवाना होते समय सोने-चांदी के आभुषण पहन कर गयी थी व मोबाईल , पर्स भी लेकर गयी थी जो मृतका की लाश पर नही मिले। जो किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिये जिसके सम्बन्ध में थाना चन्दवाजी पर मुकदमा दर्ज किया गया।