जयपुर। चौमूं थाना (Chomu Police Station) क्षेत्र के पालीवाल मार्ग स्थित सीए के ऑफिस से लाखों रुपयों के जेवरातों की नकबजनी (Thief) करने वाले 3 नकबजनों (Thieves) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने गिरफ्तार नकबजनों से कब्जे से चुराये गये सोने के जेवरात कीमत करीब 10 लाख रूपये व वारदात मे प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल व ऑफिस खोलेने के लिये काम में ली गई चाबी को बरामद कर लिया है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम वन्दिता राणा (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) ने बताया कि दिनांक 11-02-2023 को पालीवाल मार्ग निवासी परिवादी शैलेन्द्र कुमार ने दर्ज करवाया कि मैं दिनांक 07/02/2023 को मेरी पत्नी को हॉस्टल में दाखिला करवाने गया था। दिनांक 10-02-2023 को मैने वापस आकर सामान सम्भाला तो मुझे जानकारी हुई कि मेरे घर से जेवरात एवं करीब 70,000/- रूपये नगद चोरी (Thief) हो गये, आदि। इस पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों तलाश प्रारम्भ की।
चौमूं थानाधिकारी विक्रान्त शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल व उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आसूचनाओं का संकलन किया व विशेष साईबर तकनिकों का प्रयोग किया गया। दिनांक 19-02-2023 को आरोपियों को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गई, तीनो आरोपियों ने षडयंत्र रचकर नकबजनी (Thief) की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया, तीनो आरोपियों आदिल खिलजी निवासी ग्राम कुमावास पुलिस थाना नवलगढ जिला झुन्झुनू , ओमप्रकाश कुमावत निवासी ग्राम कुमावास पुलिस थाना नवलगढ जिला झुन्झुनू हाल किरायेदार प्रिंस स्कूल के पीछे कस्बा चौमूं व पवन शर्मा निवासी पुलिस थाना कोतवाली नागौर जिला नागौर हाल किरायेदार प्रिंस स्कूल के पीछे कस्बा चौमूं को गिरफ्तार किया गया।
चौमूं थानाधिकारी विक्रान्त शर्मा ने बताया कि पवन शर्मा परिवादी के ऑफिस में काम करता है। परिवादी उक्त ऑफिस के ऊपर ही निवास करता है। आरोपी (Thief) पवन शर्मा को परिवादी के आभूषणों के रखे गये स्थान के बारे में पूर्ण जानकारी थी तथा ऑफिस की एक चाबी मुल्जिम पवन शर्मा के पास रहती थी। मुल्जिम पवन शर्मा के मन में लालच आने पर पवन शर्मा ने अपने दोस्त व रूम पार्टनर मुल्जिम औमप्रकाश कुमावत को परिवादी के आभूषणो के बारे में बताकर चुराने का करीब 1 माह पूर्व षडयंत्र रचा व पवन शर्मा ने उक्त ऑफिस की चाबी मुल्जिम औमप्रकाश कुमावत को दे दी।
चूंकि घटनास्थल ऑफिस के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण अपनी पहचान छुपाने के लिये औमप्रकाश कुमावत ने अपने गांव के ही लड़के मुल्जिम आदिल खिलजी को चोरी (Thief) करने के लिये तैयार किया, चूंकि आदिल खिलजी को नया मोबाईल खरीदना था जिसके लालच में आकर उसने वारदात को अंजाम देने के लिये तैयार हुआ। दिनांक 10-02-2023 को परिवादी व मुल्जिम पवन शर्मा का जयपुर जाने का दिन पूर्व से ही निर्धारित था जिसके बारे मे पवन शर्मा ने औमप्रकाश कुमावत को पहले से ही बता दिया था।
औमप्रकाश कुमावत ने दिनांक 10-02-2023 को वारदात को अंजाम देने के लिये मुल्जिम आदिल को गांव से बुला लिया व जब परिवादी व मुल्जिम पवन शर्मा (Thief) दोनो जयपुर के लिये रवाना हो गये, तब मुल्जिम पवन शर्मा परिवादी की लॉकेशन के बारे मे जानकारी लगातार औमप्रकाश कुमावत को देता रहा व औमप्रकाश कुमावत ने ऑफिस की चाबी आदिल खिलजी को देकर आदिल खिलजी के जरिये परिवादी के ऑफिस के ऊपर रैक में रखे हुये सोने के आभूषणों की चोरी (Thief) की वारदात को अंजाम दे दिया ।