प्यार में धोखा: लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर, रूपये व आभूषण चुराने वाले मुल्जिम (Accused) को किया गिरफ्तार

लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर, रूपये व आभूषण चुराने वाले मुल्जिम (Accused) को किया गिरफ्तार
लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर, रूपये व आभूषण चुराने वाले मुल्जिम (Accused) को किया गिरफ्तार
  • गिरफ्तार आरोपी 6 लाख रूपए नगद व सोने के आभूषण लेकर 2 साल से फरार चल रहा था.

जयपुर। कोतवाली थाना जालौर पुलिस ने लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर रुपए व आभूषण चुराने वाले मुल्जिम (Accused) को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा कर 6 लाख नगद व सोने के आभूषण लेकर 2 साल से फरार चल रहा था।


जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर श्यामसिंह ने बताया की सत्येन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर व जयदेव सियाग, वृत्ताधिकारी ,वृत्त जालोर के सुपरविजन में लक्ष्मण सिंह, थानाधिकारी, कोतवाली जालोर के नेतृत्व में राजु सिंह एसआई पी, विरेन्द्र प्रताप सिंह कानि. व किशन गहलोत कानि. की एक टीम गठित की गयी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

गठित टीम द्वारा दर्ज प्रकरण सं. 32 दिनांक 23 जनवरी 2019 में लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर लड़की के घरवालो से 06 लाख रूपये नगद, सोने के आभूषण लेकर करीब 2 साल से फरार मुलजिम रणछोड़ाराम पुत्र सोनाराम, जाति राव, निवासी राणा, जिला पाली हाल निवासी चौकीदार, व्हील केयर, सैकेण्ड फैस वटवा ,अहमदाबाद ( गुजरात) को बलात्कार व अपहरण के प्रकरण संख्या 270/2019 थाना कोतवाली जालोर में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे को प्रोडेक्शन वारन्ट पर गिरफ्तार किया गया है। मुल्जिम (Accused) ऊंचे दर्जे का बदमाश प्रवृति का व्यक्ति है। मुल्जिम (Accused) रणछोडाराम को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *