
जयपुर। पुलिस (Police) ने हनीट्रैप (Honeytrap) के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए गैंग (Gang) का पर्दाफास किया है। हनीट्रैप (Honeytrap) में भोले भाले लोगो को फंसाकर रूपये ऐंठने वाली गैंग की दो महिला सदस्यों गिरफ्तार किया है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) डा. राजीव पचार ने बताया कि दिनांक 6 जून को जमवारामगढ़ (Jamwaramgarh) निवासी पीड़ित ने प्रकरण दर्ज करवाया कि मेरे पास अनजान नम्बर से फोन आया जिसको रोग नम्बर कहकर काट देने पर भी बार बार फोन आने लगा जिसने मुझे बातो में फंसाकर दोस्ती कर ली तथा मुझे फोन कर धमकी दी कि 50 हजार रुपये दो नहीं तो दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाकर जैल भिजवा देंगे , इत्यादी। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।


जमवारामगढ थानाधिकारी रामपाल शर्मा व जयपुर ग्रामीण महिला थाना थानाधिकारी सीता यादव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा विशेष कार्य योजना बनाकर सूचना संकलन कर व कॉल डीटेल का विश्लेषण कर मुखबिर तंत्र सक्रिय कर जानकारी एकत्रित कि गई। टीम ने गिरोह के दो महिला सदस्य पिंकी उम्र 30 साल निवासी अकबरपुर जिला अलवर हाल खानाबदोश शाहपुरा जिला जयपुर ग्रामीण राज. व कोमल उम्र 25 साल निवासी रायसर जिला जयपुर ग्रामीण को मय उदयापन राशि 50 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया की गिरोह यह वारदात संगठित रूप से करता है। गैंग द्वारा ग्रामीण इलाको में पहले सॉफट टारगेट चिन्हीत किये जाते है। उसके बाद टारगेट को फोन कॉल द्वारा प्रेम जाल (Honeytrap) में फंसाया जाता है। टारगेट को फसाने के बाद गिरोह की एक महिला सदस्य टारगेट से नजदिकीयां बढाती है। फिर गिरोह के दूसरे सदस्य दुष्कर्म (Rape) जैसे मुकदमो में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमैल करके पैसे ऐंठना शुरू कर देते हैं।
सावधानियां बरतें
- प्रोफाइल लाक लगी आइडी से अगर फ्रेंड बनाने की फेसबुक पर रिक्वेस्ट आती है, तो उस व्यक्ति के बारे में पूरी जांच पड़ताल करनी चाहिए ।
- कभी-कभी हैकर दूसरे की आइडी हैक करके उस व्यक्ति की दूसरी आइडी बना लेते हैं।
- फ्रेंड रिक्वेस्ट की जांच करने के लिए सबसे बढि़या आप्शन है म्यूचल फ्रेंड।
- म्यूचल फ्रेंड से संपर्क कर उसकी आइडी के बारे में जानकारी लें।
- संतुष्ट होने पर ही रिक्वेस्ट स्वीकारें, अन्यथा ऐसे व्यक्तियों की आइडी ब्लाक कर सकते हैं।