व्हाट्स एप्प पर क्यूआर कोड भेजकर ठगी: व्यापारी बनकर माल बेचने के नाम पर लाखो रूपये हडपे; आरोपी को नगर भरतपुर से किया गिरफ्तार

साईबर क्राईम थाना आयुक्तालय जयपुर द्वारा व्हाट्स एप्प पर क्यूआर कोड भेजकर ठगी (Fraud) करने वाले आरोपी को नगर भरतपुर से गिरफ्तार किया गया ।
साईबर क्राईम थाना आयुक्तालय जयपुर द्वारा व्हाट्स एप्प पर क्यूआर कोड भेजकर ठगी (Fraud) करने वाले आरोपी को नगर भरतपुर से गिरफ्तार किया गया ।

जयपुर। साईबर क्राईम थाना (Cyber ​​Crime Station) आयुक्तालय जयपुर (Commissionerate, Jaipur) द्वारा व्हाट्स एप्प (WhatsApp) पर क्यूआर कोड भेजकर ठगी (Fraud) करने वाले आरोपी को नगर भरतपुर (Bharatpur) से गिरफ्तार किया गया। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी ने व्यापारी बनकर व्हाट्स एप्प पर फोनपे एंव गूगल पे के क्यूआर कोड एंव बार कोड के माध्यम से लाखों रुपयों की ठगी की। पुलिस अग्रिम जांच में जुट गई है।

अति पुलिस आयुक्त, प्रथम (Additional Commissioner of Police, First) अजयपाल लाम्बा ने बताया कि पुलिस थाना विशेष अपराध एवं साईबर क्राईम आयुक्तालय जयपुर ने घटना की जानकरी देते हुये बताया शास्त्री नगर जयपुर (Jaipur) निवासी परिवादी मनीष शर्मा ने दिनांक 26.07.2019 को थाना हाजा पर उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दी जिसमें आरोपी ने फर्जी व्यापारी (Fake Trader) बनकर परिवादी को व्यापारिक माल सप्लाई ट्रांसपोर्ट से भेजने का झांसा दिया एवं परिवादी के व्हाट्स एप्प पर फोन पे व गूगल पे के बार कोड एव क्यूआर कोड भेजकर कई ट्रांजेक्शन में कुल 1,00,000/- रूपयों की ठगी (Fraud) की गई। ठगी की वारदात का पता चलने पर थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस पर सहायक पुलिस आयुक्त, साईबर क्राईम चिरंजीलाल मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी सतीशचन्द्र के नेतृत्व में साईबर क्राईम थाना की टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने स्थानीय मुखबिरों से प्राप्त जानकारी एवं तकनीकी सहायता से आरोपी आरिफ पुत्र रहमान को चिन्हित कर व उसके प्राप्त पते की तस्दीक कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

फर्जी व्यापारी बनकर की ठगी (Fraud):

पुलिस ने बताया कि आरोपी आरिफ ने परिवादी से फर्जी व्यापारी बनकर परिवादी को झांसे में लेकर व्हाट्स एप्प पर बार कोड एव क्यूआर भेजकर एडवांस पेमेन्ट के नाम पर परिवादी से फोन पे से धोखाधड़ी (Fraud) कर अपने बैंक खाते में लाखों रुपये जमा करवा लिये।

आरोपी द्वारा फिनो बैंक, बन्धन बैंक, आरबीएल बैंक खाते से एटीएम डेबिट कार्ड और ऑनलाईन ट्रांसफर कर विडॉल किये गये हैं। जिन का अवलोकन किया तो लाखों रूपयों के लेनदेन की जानकारी प्राप्त हुई। मुल्जिम से अन्य सहयोगीयो के बारे में पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण में आरोपी मुबीन खान का माननीय न्यायालय से पीसी रिमाण्ड लिया जाकर शेष मुल्जिमान तस्दीक कर तलाश जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *