
- भाजपा (BJP) शासन में विधायक व चेयरमैन ने चौमूं नगरपालिका में सिर्फ भ्रष्टाचार व अपनों का विकास किया-पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी.
- भाजपा परिवार के पास बहुमंजिला हॉस्पिटल, कॉलेज, स्कूल व बेशकीमती जमीनें.
- कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने नगरपालिका विकास के लिए 26 करोड रुपए स्वीकृत किए.
- निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र चौधरी ने चौमूं नगरपालिका (Chomu Nagarpalika) में हुए घोटालों को उजागर किया.
- वही विधायक रामलाल शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर आरोपों को बेबुनियाद बताया.
जयपुर । चौमूं नगर पालिका चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशियों का डोर टू डोर संपर्क अभियान जोरों पर है वहीं दूसरी ओर विधायक व पूर्व विधायक का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी चरम पर पहुंच गया है। हाल ही में 2 दिन पूर्व ही विधायक रामलाल शर्मा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। वही बुधवार को कांग्रेस (Congress) के पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने भी प्रेस वार्ता कर भाजपा परिवार पर भ्रष्टाचार (Corruption) और लूट के आरोप लगाए हैं।
पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने प्रेस वार्ता के दौरान चौमूं की जनता से कांग्रेस के प्रत्येक प्रत्याशी को अपना अमूल्य वोट देकर विजय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज विधायक कह रहे हैं कि कांग्रेस (Congress) की सरकार हैं तो मेरी नहीं चलती, कल भाजपा (BJP) पार्षद भी कह सकते हैं जब हमारे विधायक की नहीं चलती तो हम तो पार्षद हैं। विधायक कह रहे हैं कि कांग्रेसी परिवार जनता को लूट रहा है । कांग्रेसी परिवार नहीं बल्कि भाजपा परिवार ने जनता को लूटा है ।


भाजपा (BJP) परिवार के पास बहुमंजिला हॉस्पिटल, कॉलेज, स्कूल व बेशकीमती जमीनें:
उन्होंने कहा कि आज भाजपा परिवार के पास बहुमंजिला हॉस्पिटल, कॉलेज, स्कूल व बेशकीमती जमीनें है। कुछ दिनों पहले रिलायंस पेट्रोल पंप के मालिक ने विधायक को भूमाफिया बताया था। भाजपा परिवार द्वारा जनता को लूटने के कुछ बातें हैं धनजी की गली से 2 लाख रुपए लिए एवं दो गाड़ी विधायक कोष में देने का दबाव बनाया, भुखमरियो के मोहल्ले में मकान के निर्माण के एवज में 2 लाख रुपए लिये।
उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक (BJP MLA) अपने आप को जनता का सेवक बताते हैं यदि वे सच्चे सेवक होते तो कोरोना काल में चौमूं की जनता को अपने परिवार के हॉस्पिटल में फ्री सेवा देनी चाहिए थी, लेकिन ये तो हॉस्पिटल का भारी भरकम बिल बना कर जनता को लूट रहे थे। जो विधायक 20 साल तक अपने वार्ड में सड़क निर्माण नहीं करवा सके उनके मुंह से विकास की बातें अच्छी नहीं लगती है।
कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने नगरपालिका विकास के लिए 26 करोड रुपए स्वीकृत किए:
भाजपा शासनकाल में भाजपा चेयरमैन (BJP Chairman) ने नगर पालिका में खुलेआम भ्रष्टाचार, घोटाले, शौचालय के पैसा का गबन व दो बार एसीबी का छापा पड़ा। पिछले 2 वर्षों में कांग्रेस सरकार ने नगरपालिका विकास के लिए 26 करोड रुपए स्वीकृत किए व प्रत्येक वार्ड में 75 लाख रुपए कार्य प्रगति पर है। यदि चौमूं में कांग्रेस चेयरमैन (Congress Chairman) बनता है तो सर्वप्रथम पानी की समस्या को दूर करना है व चौमूं की जनता को प्रतिदिन पानी मिल सके।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय ने बताया कि कांग्रेस के कार्यकाल में चौमूं नगर पालिका में बड़े-बड़े विकास कार्य हुए हैं जैसे कि कन्या महाविद्यालय, आरटीओ, रेलवे अंडरपास, खेल स्टेडियम, बाईपास व अन्य विकास कार्य किए करवाए हैं। निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र चौधरी ने चौमूं नगरपालिका में हुए घोटालों को उजागर किया। इस मौके पर राजकुमार शर्मा व खेमचंद अग्रवाल ने कांग्रेस (Congress) संकल्प पत्र के बारे में बताएं।
वही विधायक रामलाल शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर आरोपों को बेबुनियाद बताया है।