
- मौके पर पहुंचकर घटना व नुकसान की दुकानदारों से ली जानकारी.
चौमूं (जयपुर) । पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी (Bhagwan Sahay Saini) आज सुबह बेकाबू ट्रक की चपेट में आने वाले जवानों से निजी अस्पताल में जाकर मिले। इससे पहले पूर्व विधायक बस स्टैंड स्थित व्यास मार्केट में गए जहां यह हादसा हुआ था। पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी (Bhagwan Sahay Saini) ने मौके पर जाकर दुकानदारों से घटना व नुकसान की जानकारी ली।
आज सुबह रीगंस की ओर से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक बस स्टेण्ड पर बिजली के पोल तोड़ता हुआ व्यास मार्केट की दुकानों में घुस गया जिससे मार्केट की कई दुकानों में भारी नुकसान हुआ। ट्रक की टक्कर से दुकानों के शटर व टिन शेड टूट कर चकनाचूर हो गए । इस अवसर पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी (Bhagwan Sahay Saini) सुबह घटनास्थल पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पूर्व विधायक ने बिजली के तारों को ठीक कराने के लिए संबंधित विभाग JEN को मोके पर बुलवाकर पोल एवं नई केबल लगाने के निर्देश दिए । पूर्व विधायक भगवान सहाय (Bhagwan Sahay Saini) ने घायल जवान श्रवण लाल व मोतीलाल से निजी हॉस्पिटल में जाकर कुशलक्षेम पूछी।


आपको बता दें कि नगर के मुख्य बस स्टैंड पर आज अल सुबह एक बेकाबू ट्रक बिजली के पोल, दुकानों के बाहर लगे टिन शेडो को तोड़ता हुआ दुकानों से जा टकराया था।
वही हादसे में एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड भी घायल हुआ था । जिन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना लगते ही चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से ट्रक को साइड में करवाया।
वही बिजली के पोल टूटने के बाद नगर का आधा इलाका अंधेरे में डूब गया। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने घटना वाले इलाके की बिजली काट कर बाकी इलाके की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करवाई थी। गनीमत यह रही कि हादसा अल सुबह हुआ जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका। नगर के मुख्य बस स्टैंड स्थित मस्जिद के सामने गठित इस जगह आमतौर पर 5:00 बजे के बाद से ही काफी भीड़ हो जाती है जो देर रात तक बनी रहती है।
यहीं पर रोडवेज व प्राइवेट जीपों द्वारा चौमूं से जयपुर की तरफ जाने वाले मुसाफिर वाहनों का इंतजार करते हैं। इस इलाके में दिनभर काफी भीड़ बनी रहती है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय रात्रि गश्त में आए एक होमगार्ड व एक पुलिस का जवान भी इस हादसे का शिकार हुए है। घायल हेड कांस्टेबल श्रवण लाल व होमगार्ड के जवान मोतीलाल को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर जांच शुरू कर दी है।