
- वार्ड नंबर 13 वासियों की लंबे समय बाद बुझी प्यास.
- वार्ड नंबर 13 में सम्मान समारोह हुआ आयोजित.
- पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय व पार्षद प्रतिनिधि कमल भात्रा का मोहल्ले वासियों ने किया सम्मान.
चौमूं (जयपुर)। कांग्रेस (Congress) द्वारा नगरपालिका क्षेत्र में पालिका चुनाव की तैयारियों का आगाज कर दिया गया लगता है। पालिका क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस पालिका चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। वार्डो में हो रहे सम्मान व स्वागत समारोह से लगता है कांग्रेस अबकी बार पालिका चुनाव में जोर शोर से कूदने की तैयारी में है।
विकास कार्यों को वोट करें, पीठ थपथपाने वालों को नहीं- भगवान सहाय सैनी
आज नगर के वार्ड नंबर 13 वासियों ने डंगाईचों के मोहल्ले में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी (Former MLA Bhagwan Sahay Saini), नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय व पार्षद प्रतिनिधि कमल भात्रा का माल्यार्पण व साफा पहनाकर सम्मान किया। इस कार्यक्रम को भी इसी दृष्टि से देखा जा रहा है।


आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पार्षद प्रतिनिधि कमल भात्रा ने कहा कि पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के प्रयासों से आज इस मोहल्ले वासियों को काफी लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या से निजात मिली है। उन्होंने मंच के माध्यम से पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी का वार्ड वासियों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने कहा कि मोहल्ले वासियों को पुरोहितों के मोहल्ला स्थित टंकी द्वारा पानी की सप्लाई चालू की गई है। टंकी से जी आई पाइप लाइन के द्वारा मोहल्ले वासियों को अब स्वच्छ जल मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से वार्ड में पानी की समस्या बनी हुई थी जिसको अब पूर्व विधायक के प्रयासों से समाधान कर दिया गया है। उन्होंने कहा विकास कार्यों में कांग्रेस सरकार ने धन की कमी नहीं आने दी है। नगर में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
मोहल्ले वासियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार (Congress Government) द्वारा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने कहा कि विकास कार्य करवाने वालों को वोट करें ना की पीठ थपथपा ने वालों को। पीठ थपथपाने वाले सिर्फ वोट लेकर चले जाते हैं।
काफी लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या का समाधान पाकर मोहल्ले वासियों में काफी खुशी देखी गई। मोहल्ले वासियों ने पूर्व विधायक के सम्मान समारोह में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर वार्ड के भंवर सिंह जी ठाकुर ,अर्जुन जी गुरु जी गोपाल लाल शर्मा ,श्रवण लाल सेन ,वीरेंद्र शर्मा, मनोहर सिंह नरेंद्र पारीक, भगवान सहाय जी ढं गायच ,मुन्ना सेन, गोरी शंकर सेन, नवल किशोर राठौड़, दयाशंकर सेन ,गोपाल लाल विजय, कैलाश विजय राजेंद्र यादव सहित सैकड़ों महिलाएं भी उपस्थित थी।