राजनैतिक चिन्तन को लेकर जयपुर मे एकजूट हुए अग्रवाल समाज के युवा

रविवार को राजनैतिक चिन्तन को लेकर जयपुर में प्रदेश भर के युवा अग्रवाल बन्धु एकजूट हुए।
रविवार को राजनैतिक चिन्तन को लेकर जयपुर में प्रदेश भर के युवा अग्रवाल बन्धु एकजूट हुए।

जयपुर। देश के विकास मे हमेशा अग्रणी व अहम भूमिका निभाने वाला अग्रवाल समाज (Aggarwal Community) राजनैतिक (Political) क्षेत्र मे पीछे क्यू है, इसी चर्चा को लेकर रविवार को यहा अजमेर रोड़ निर्माण नगर पर समुराई फार्म हाऊस प्रदेश भर के युवा अग्रवाल बन्धु एकजूट हुए।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

वक्ताओ ने राजनीति मे पिछड़ने पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि हमें भी अपनी ताकत का अहसास करवाना जरूरी है। इसके लिए समाज बन्धुओ को समाज के लिए लड़ना होगा व एक जूट होना होगा। तभी समाज की एकता का राजनैतिक (Political) दलो (Parties) को अहसास होगा और जो दल समाज की अनदेखी करे उस दल को ही नकार दे व अपनी ताकत दिखा दे।

वक्ताओ ने कहा कि समाज की पहचान दाता व भामाशाह के रूप मे है याचक के रूप मे नही। ऐसे मे समाज को अपने हक के लिए आगे आना होगा व एकजूट होना होगा।

इस अवसर पर अखिल राज्य ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री एसोसियशन राजस्थान के प्रान्तीय अध्यक्ष विष्णु भूत, सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमराज जीन्दल, राष्ट्रीय महामंत्री दीपक जाजोदिया, प्रदेश अध्यक्ष सन्मती हलकारा, प्रदेश संरक्षक पुष्पेन्द्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री राजेश कुमार अग्रवाल, संजय गोयल, जयपुर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र मित्तल, आलोक अग्रवाल, संजय तालुका ,पार्षद सुखबीर बसंल, पार्षद विमल अग्रवाल,पार्षद गिरिराज अग्रवाल,आपीएस उमेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद प्रकाश गुप्ता, अरूण अग्रवाल, दामोदर प्रसाद, ताराचंद, अनिल अग्रवाल, अवधैश कुमार,अशोक कसेरा आदि अग्रबन्धुओ ने मंचस्थ अतिथि के रूप मे सम्बोधन दिया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष गोयल, शिव गुप्ता ,प्रदेश मंत्री संदीप मोदी, घनश्याम बिरला, प्रवीण अग्रवाल, प्रमोद गोयल, कनिष्क गर्ग, संदीप अग्रवाल, महेश बजाज, विष्णु मोदी, दिनेश जिंदल, अनूप गुप्ता सहित प्रदेश भर के युवा अग्रबन्धुओ ने अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान के जयपुर मे आयोजित हुए स्नेह मिलन समारोह व राजनैतिक चिन्तन (political thinking) में भाग लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *