- भामाशाह द्वारा बनाए गए कक्षा कक्ष का किया लोकार्पण.
- भामाशाहो को माला व साफा बंधा कर किया सम्मानित.
- भामाशाह (Bhamashah) से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े ग्रामीण.
- भामाशाहो ने की स्कूल के लिए अनेक घोषणाएं.
जयपुर। जिले के फुलेरा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विद्याधर सिंह चौधरी ने कहा कि भामाशाह (Bhamashah) के सहयोग से ही गांव, कस्बे एवं स्कूलों का विकास किया जा सकता है। चौधरी ने यह बात निकटवर्ती ग्राम पंचायत मुंडली रणजीतपुरा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह (Bhamashah) द्वारा बनाए गए कक्षा कक्ष के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि के पद पर बोलते हुए कही ।
चौधरी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में निजी शिक्षण संस्थानों की बाढ़ आ गई है लेकिन सरकारी स्कूलों में सुविधाओं का अभाव होने के कारण अभिभावक अपने लाडले को निजी शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश दिलाने के लिए मजबूर हैं।
उन्होंने भामाशाहो (Bhamashah) से कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों में उच्च प्रशिक्षित शिक्षक लगाने के साथ-साथ सुविधाओं का विस्तार करने के लिए प्रयासरत है लेकिन वित्तीय व्यवस्थाओं के अभाव के चलते सरकारी स्कूलों का विकास नहीं हो पा रहा है। चौधरी ने मौके पर ही उपस्थित भामाशाहो से सरकारी विद्यालयों में तन, मन एवं धन से सहयोग करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्याधर सिंह ने भी विद्यालय विकास हेतु ₹101000 देने की घोषणा की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल ने भी भामाशाह (Bhamashah) से विद्यालय विकास में आगे आने का आह्वान किया और शिक्षकों से सरकारी विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन बढ़ाने की अपील की।
इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात विद्यालय प्रबंध समिति एवं ग्रामीण जनों द्वारा आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं साफा बंधा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रणजीतपुरा में भामाशाह (Bhamashah) रामूराम,नंदराम हनुमान,सागरमल एवं छोटूराम का विद्यालय में कक्षा कक्ष का निर्माण कराए जाने पर विद्याधर सिंह चौधरी ने माल्यार्पण कर एवं साफा बंधवाकर अभिनंदन किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य ग्यारसी लाल शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय विकास के लिए भामाशाह (Bhamashah) को आगे आने की अपील की।
इस अवसर पर रेनवाल पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल,फुलेरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश वर्मा,स्थानीय सरपंच लालचंद मीणा,उपसरपंच बोदूराम ताकर,पूर्व प्रधान मंशाराम बांगड़वा,डॉ रामप्रकाश लाखराण,मुकेश ताकर, मगनीराम ताकर,प्रेम ताकर,अशोक ताकर(फौजी),
पूर्व सरपंच महेश बाजिया,पूर्व सरपंच राम प्रकाश यादव, पार्षद श्रवण लाल धायल, राजेश शर्मा,रमेश बिडसर,मूलशंकर पारीक, मलिकपुर पूर्व सरपंच महेश बाजिया, पार्षद धर्मेंद्र चौधरी, महेंद्र सुल्तानिया, हीरालाल ताकर, गजानंद कुमावत, महेंद्र कुमावत, कमलेश बांगड़वा, पोखरमल बिजारणियां,मन्नालाल तेतरवाल,भंवर सिंह चौधरी, मूलचंद महला सहित अनेक लोग उपस्थित थे।