छात्रावास निर्माण के लिए समाज के भामाशाह (Bhamashah) आगे आए

Bhamashah should come forward to build hostel
Bhamashah should come forward to build hostel
  • हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज समिति चौमूं/आमेर छात्रावास निर्माण के लिए भामाशाहों ने दिया आर्थिक सहयोग.

जयपुर। हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज समिति चौमूं/आमेर छात्रावास निर्माण के लिए जमीन खरीदने के लिए भामाशाहों (Bhamashah) ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। समिति ने आर्थिक सहयोग के लिए समाज के भामाशाहों का आभार व्यक्त किया है।

वरिष्ठ समाजसेवी व भामाशाह (Bhamashah) कन्हैयालाल पुत्र गोविंदराम बोहरा (संतोष स्टील्स), राजावास, सीकर रोड़ ,जयपुर ने हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज समिति चौमू/आमेर छात्रावास निर्माण के लिए जमीन खरीद के लिए 51,000 रुपए समिति सदस्यों को नगद भेंट किए हैं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

वरिष्ठ समाजसेवी व भामाशाह (Bhamashah) छीतरमल ,बाबूलाल, प्रभुदयाल कोठोत्या पुत्र स्व.श्री रामलालजी कोठोत्या (बजरंग उद्योग), निवासी वार्ड नम्बर 1, कोठोत्या की ढाणी, बड़ पीपली, निंदड ने हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज समिति चौमूं/आमेर छात्रावास निर्माण के लिए जमीन खरीद के लिए 21,000 रुपये की राशि अपने निवास स्थान पर समिति सदस्यों को नगद भेंट की है।

इस अवसर पर भामाशाहों ने आगे भी छात्रावास निर्माण में सहयोग देने का समिति सदस्यों को आश्वासन दिया । भामाशाह (Bhamashah) होने समिति द्वारा जमीन खरीदकर छात्रावास निर्माण करवाए जाने को समाज के लिए अद्वितीय पहल बताया । समिति सदस्यों में घासीराम, कन्हैया लाल, राजू , नाछिलाल ,श्रीराम,अनिल, गजानंद ,पप्पू , इंद्र आदि सदस्य मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *