
- अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2021 परिवहन मंत्री ने जवाहर सर्किल से महिला कार रैली (Women Car Rally) को झंडी दिखाकर किया रवाना.
- परिवहन मंत्री ने महिला और बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जमाना महिलाओं का है.
- हर पुरूष को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए.
जयपुर। रविवार को परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री (Transport Minister) प्रताप सिंह खाचरियावास ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2021 (International Women’s Day -2021) के उपलक्ष्य में आयोजित महिला कार रैली (Women Car Rally) को झंडी दिखाकर रवाना किया।
महिला कार रैली (Women Car Rally) को लेकर जवाहर सर्किल पर हुए आयोजन में उन्होंने महिला और बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जमाना महिलाओं का है। हर पुरूष को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए।


उन्होंने कहा कि घर में पत्नी लक्ष्मी है, तो मां महालक्ष्मी है। मां के बिना कोई भी आगे नहीं बढ सकता है। हम सभी को महिलाओं और बालिकाओं के मान-सम्मान के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए।
महिला कार रैली (Women Car Rally) इटरनल हॉस्पिटल, पिंक वुमनिया क्लब और एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में जवाहर सर्किल से रवाना हुई। महिला कार रैली में 100 से अधिक सजी-धजी कारों में सवार महिलाओं ने थीम के अनुसार ’जेंडर बायस्ड फ्री सोसायटी’ बनाने का संदेश प्रसारित करने के साथ ही बालिका शिक्षा, कोरोना वैक्सीनेशन, महिला स्वास्थ्य जागरूकता, बेटी बचाओ, महिला सशक्तिकरण के स्लोगन्स और सजावट से जयपुरवासियों को जागरूक किया।
महिला कार रैली (Women Car Rally) के आयोजन अवसर पर खाचरियावास के साथ इटरनल हॉस्पिटल (Eternal Hospital) की चेयरपर्सन व मैंनेजिंग डायरेक्टर मंजू शर्मा, सीईओ डॉ. प्राचीश प्रकाश, सीओओ डॉ. विक्रम सिंह चैहान, पिंक वुमनिया क्लब (Pink Womania Club) की फाउंडर कनु मेहता, एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग हैड (Central India) भी उपस्थित थे।