
जयपुर। राष्ट्रीय लोकदल राजस्थान (Rashtriya Lok Dal Rajasthan) को 6 क्षेत्रो में बाटा गया है जिसके 6 प्रभारी तथा 6 सहप्रभारी उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक तथा वर्तमान विधायक यूपी के बनाए गए है। उनके सानिध्य में प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार सारण की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारणी, जिला अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष, सभी अग्रणी संगठनों के पाधिकारियो के साथ बैठक का आयोजन हुआ जिसमें पार्टी को सभी 40 हजार गांवों तक संगठन को सक्रिय किया जाएगा ।
साथ ही सभी विधान सभा क्षेत्र पर संगठन को मजबूत बनाने का कार्य किया जाएगा । बैठक में राजस्थान के हर क्षेत्र में साथी जाकर हर क्षेत्र की समस्याएं एकत्र कर उनके निवारण के समाधान पर गहन अध्यन किया जाकर पार्टी (Rashtriya Lok Dal) का घोषणा पत्र बना कर वास्तिविक मुद्दो पर जन चेतना पर कार्य करने का निर्णय किया ।


राजस्थान (Rajasthan) में सबसे महत्वपूर्ण पानी है जिसके लिए पूर्वी राजस्थान लिंक कैनल को राष्ट्रीय योजना बनाने की मांग केंद्र सरकार से रखी जाएगी इस पर जन आंदोलन किए जाने पर फैसला हुआ । यमुना के पानी को तीन जिलों सीकर(Sikar) ,चुरू (Churu), झुंझुनूं (Jhunjhunu) में लाने की योजना पर कार्य नहीं होना । राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) में आज अनेक साथियों ने सदस्यता ली जिसमे राम प्रसाद चौधरी एडवोकेट, रामेश्वर जाखड़ एडवोकेट , गोपाल मोदानी ने पार्टी की सदस्यता ली ।
देश का सबसे बड़ा मुद्दा जातीय जनगणना है। राज्य सरकार को प्रस्ताव ले कर केंद्र सरकार पर दवाब बनाना चाहिए तथा राज्य सरकार को बिहार की तर्ज पर जातीय जनगणना करवाने किं घोषणा करने की मांग की गई ।
बैठक में गजराज सिंह पूर्व विधायक, अजय तोमर पूर्व विधायक, दिलनवाज खान पूर्व विधायक, अतुल सिंगोदिया पूर्व विधायक, भगवती प्रसाद पूर्व विधायक , नरेंद्र कुमार खजूरी विधायक , वीरपाल दिवाकर सहित प्रदेश कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी, सभी जिला अध्यक्ष , तहसील अध्यक्ष, काशीराम मेघवाल प्रदेश महासचिव ने मंच का संचालन किया ।