जयपुर। चौमूं के गोविंदगढ़ थाना (Govindgarh Police Station) क्षेत्र में पत्नी द्वारा अपने प्रेमी व उसके सहयोगी के साथ मिलकर पति-पत्नी के रिश्तों को तार तार (Brutality) करने का मामला सामने आया है। जहा पत्नी ने पति- पत्नी के रिश्तो को तार तार किया वही आरोपी ने मौसेरे भाई के रिश्तों को तार तार कर दिया। पुलिस (Police) ने मामले मृतक की पत्नी कमला उर्फ़ पूजा, मृतक के मौसेरे भाई रमेश कुमार व आरोपी के साथी सुनील गढ़वाल को गिरफ्तार कर आगे जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को परिवादी मालीराम ढाका ने घटनास्थल पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरा छोटा भाई गिरधारी लाल 3 फरवरी 2023 को शाम लगभग 7.30 PM पर फैक्ट्री मे मजदुरी के लिए घर से गया था। आज दिनांक 04/02/2023 को लगभग 5.00 AM पर सुरेन्द्र करल्या ने डेड बॉडी को देखकर पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी गई थी।
सूचना के आधार पर मौके पर जाकर लाश को देखा तो छोटी ड्रगंरी सन्त बाबा के मंदिर के पास मेरे छोटे भाई गिरधारी लाल ढाका उम्र 22 वर्ष की लाश पड़ी थी जिसका चेहरा कुचला हुआ व शरीर पर काफी चोटो के निशान थे। लाश व मोबाईल के पास चार पहिया हल्का वाहन के निशान थे अज्ञात लोगो ने मेरे भाई को मार कर लाश को सन्त बाबा के मन्दिर छोटी ड्रगंरी पर डाल दी गई है आदि। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।
ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए पुलिस उप अधीक्षक वृत्त गोविन्दगढ जिला जयपुर ग्रामीण बालाराम व पुलिस उप अधीक्षक वृत्त जोबनेर जिला जयपुर ग्रामीण मुकेश चौधरी के निर्देशन में गोविन्दगढ़ थानाधिकारी धर्मसिंह , कालाडेरा थानाधिकारी हरबेन्द्र सिंह व रेनवाल थानाधिकारी उमराव सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
उप महानिरीक्षक पुलिस सह जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी रमेश कुमार मृतक गिरधारी की मौसी का लड़का है तथा मृतक की पत्नि कमला उर्फ पूजा व रमेश के बीच करीबन 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था । इस कार्य मे कोई बाधा उत्पन्न न हो इसलिए गिरधारी को रास्ते से हटाने के लिये ३ फरवरी को आरोपी ने मृतक को साथ में ले जाकर सुनसान जगह पर शराब पिलाई व दूसरे आरोपी सुनील के साथ मिलकर सोची समझी साजिश के तहत मृतक के ऊपर गाडी चढा दी और लाश को सुनसान जगह पर पटक कर पुनः गाडी चढ़ाकर मौत के घाट (Brutality) उतार दिया।
पुलिस ने आरोपी रमेश कुमार निवासी गौरी का बास थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर, सुनील गढ़वाल निवासी गौरी का बास थाना गोविन्दगढ़ जिला जयपुर व कमला उर्फ पूजा पत्नि गिरधारी निवासी गौरी का बास थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।