जयपुर। जयपुर मैराथन (Jaipur Marathon) के 14 वें संस्करण का शुभारम्भ राज्यपाल (Governor) कलराज मिश्र ने रविवार को रामनिवास बाग से झंडी दिखाकर किया। उन्होंने इस अवसर पर ‘स्वच्छ जयपुर, स्वस्थ जयपुर‘ का नारा देते हुए कहा कि ‘फिट इंडिया‘ (Fit India) अभियान को ऐसे मैराथन (Jaipur Marathon) आयोजन ही आगे बढ़ाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ही स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के लिए हम अग्रसर हो सकते हैं।
राज्यपाल मिश्र ने मैराथन (Jaipur Marathon) में भाग लेने वाले देश विदेश के धावकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं भी दी। संस्कृति युवा संस्था द्वारा आयोजित इस मैराथन (Jaipur Marathon) में राज्यपाल मिश्र के अलावा सांसद रामचरण बोहरा, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और रणविजय, मैराथन (Jaipur Marathon) के आयोजक संस्कृति युवा संस्थान के पंडित सुरेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य जन भी सम्मिलित हुए।
मैराथन (Jaipur Marathon) के लिए आज प्रातः से ही लोगों में विशेष जोश और उत्साह दिखाई दे रहा था। बहुत से लोगों ने मैराथन में पगड़ी पहनकर भी दौड़ लगाई। युवाओं के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भी इसमें भाग लिया।