- जिला जयपुर ग्रामीण पुलिस की शातिर नकबजन गिरोह (Gang) के खिलाफ बड़ी कार्यवाही.
- पुलिस थाना जोबनेर, नरेना व फुलेरा क्षेत्र में नकबजनी की सनसनीखेज वारदात करने वाले सक्रिय गिरोह (Gang) का पर्दाफाश.
- चोरी किया गया लाखो रुपयों का माल किया बरामद।
जयपुर। जयपुर ग्रामीण के पुलिस थाना जोबनेर, फुलेरा व नरेना के थाना स्तर की गठित टीम, जिला विशेष टीम व साईबर सैल की सहायता से पुलिस थाना जोबनेर, फुलेरा व नरेना में परचून की दुकानों के शटर तोड़कर सामान चुराने वाले गिरोह (Gang) का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस की गठित टीम के अथक प्रयासों से दुकानों के शटर तोङकर चोरी करने वाले शातिर नकबजन गिरोह (Gang) के 05 सदस्यो को गिरफ्तार कर चोरी गया लाखों रुपयों का माल बरामद किया है वही पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना नरेना, जोबनेर व फुलेरा में परचुन की दुकानो के शटर तोड कर चोरी की वरदातों के खुलासे के लिये ज्ञान प्रकाश नवल आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित किया जाकर जिला विशेष टीम व साईबर सैल सहायता से अपराधियों के संम्बन्ध में सूचना संकलित कर पुलिस थाना जोबनेर व नरेना की सयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया ।
उन्होंने बताया कि विशेष टीम द्वारा पूर्व के चालानशुदा बदमाशों व उनके दोस्तो पर निगरानी रखी गयी। दौराने अनुसंधान आसूचना मिली की मुख्य अभियुक्त मूलचन्द जाट व उसका भाई कमलेश कुख्यात नकबजन है जो इस नकबजनी में शामिल हो सकते है । इस पर पुलिस थाना जोबनेर में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास कर मुकदमा हाजा के मुलजिम 1. मूलचन्द 2.भागचन्द उर्फ लाला एवं 3. फुलचन्द उर्फ रामफुल एवं चोरी का माल खरीदने वाले मदन जाट को गिरफ्तार किया जाकर माल बरामद किया गया ।
मूलचंद शातिर नकबजन हैं जिसके परिवार में शादी होने के कारण गिरोह (Gang) में अन्य सदस्य भागचन्द उर्फ लाल व फुलचन्द को शामिल कर दिनांक 07.12.2020 को हिरनोदा व दिनाक 08.12.2020 की रात्रि को बंधेबालाजी में दो मोटरसाईकलों पर नकबजनी को अंजाम दिया एवं नकबजनी का थोड़ा माल अपने घर पर रखा एवं थोडा माल मदन जाट को बेच दिया।
पुलिस थाना नरेना की गठित टीम द्वारा आसूचना के आधार पर दो लडकों दीपक उर्फ दीपू बलाई व संजय वर्मा से पूछताछ की गई तो मुकदमा हाजा की घटना अपने अन्य साथी मूलचंद पुत्र श्रवण निवासी कुङियों की ढाणी तन आकोदा थाना फुलेरा के साथ मिलकर करना स्वीकार किया ।
पूछताछ पर बताया कि दीपक व मूलचंद आपस में दोस्त हैं तथा साथ में बैठकर शराब पार्टिया करते रहते हैं। इसलिये मूलचंद चौधरी के कहे अनुसार उसके साथ मिलकर दिनांक 29-12-20 को दौ सौ फीट बाईपास से एक पिकअप गाडी चुराकर ले आये तथा राजू उर्फ राजेन्द्र चौधरी निवासी सरपंच की ढाणी तन रोजङी थाना फुलेरा जिला जयपुर की गठवाल होटल पङासौली पर लाकर खङी करदी ।
राजू चौधरी को माल खरीदने का तय करके दिनांक 30-12-20 को दिन में नरेना ठेके पर आकर शराब पार्टी करके मोदानी मार्केट, नरेना में परचून की दुकान की रैकी करके रात को होटल पर वापस चले गये तथा होटल पर खाना खाकर रात 11.30 बजे होटल से पिकअप से रवाना होकर मोदानी मार्केट् नरेना की परचून की दुकान का लोहे की सांभल से शटर उचा करके परचून का सामान चुराकर पिकअप में भरकर ले गये तथा गढवाल होटल पङासौली पर ले जाकर राजू चौधरी को 80 हजार रूपये में बेच दिया। माल खरीदने वाले राजू चौधरी को गिरफ्तार किया जाकर अधिकतर माल बरामद किया जा चुका हैं।