पार्किंग मामला मुख्यमंत्री तक पंहुचा: कांग्रेस पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बस स्टैंड से थाना मोड़ चौराहा तक की जा रही पार्किंग व्यवस्था से अवगत कराया, राजनीतिक स्थिति से भी करवाया अवगत

चौमूं के कांग्रेस (Congress) पदाधिकारियों ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) से मुलाकात की।
चौमूं के कांग्रेस (Congress) पदाधिकारियों ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) से मुलाकात की।

जयपुर। चौमूं के कांग्रेस (Congress) पदाधिकारियों ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) से मुलाकात की। सरकार द्वारा पारित बजट को लेकर आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री (Chief Minister) को चौमूं क्षेत्र की पेयजल समस्या से अवगत करा कर मांग की की चौमूं को किसी बड़ी पेयजल योजना से जोड़कर लाभ प्रदान किया जावे।

चौमूं नगरपालिका की ओर से बस स्टैंड चौमूं से थाना मोड़ चौराहा तक की जा रही अवैध पार्किंग (Parking) व्यवस्था के बारे में अवगत कराया गया। चौमूं चंदवाजी रोड पर स्थिति टोल प्लाजा पर हुए कांग्रेस पदाधिकारियों पर हुए झूठे मुकदमों को वापस लेने की मांग की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister) से सभी पदाधिकारियों तथा नगर पालिका चौमूं के कांग्रेस पार्षदों ने चौमूं विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति से भी अवगत कराया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

शिष्टाचार वार्ता में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चौमूं के अध्यक्ष लालाराम बलेसरा, ब्लॉक पश्चिम के अध्यक्ष हरिनारायण यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अभिषेक सैनी, पंचायत समिति के पूर्व प्रधान भगवान सहाय धांसिल, पूर्व सरपंच नंदकिशोर यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य मुकेश शर्मा, राजस्थान युवक कांग्रेस के महासचिव एवं पार्षद महेंद्र लांबा, जयपुर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र चौधरी, नगर पालिका पार्षद कन्हैयालाल थावरिया, महेश मीणा, उत्तम गोठवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी संजय योगी, डॉक्टर देशराज गढ़वाल, गिरिराज परिक्रमा समिति के संरक्षक मदन मोहन सैनी, सुरेश कुमार बुनकर , सूरज बिवाल, बृजेश सोरेला, रामकिशोर मेला, प्रभु लाल संत सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *