चौमूं के बाजार स्वैच्छिक रहे बंद: बंद के दौरान बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा, नगर के मुख्य चौराहों व बाजारों में भारी पुलिस रहा तैनात

उदयपुर हत्या मामले को लेकर जयपुर में आयोजित मौन जुलुस में शामिल होने के चलते आज चौमूं पूर्ण बंद (Closed) रहा।
उदयपुर हत्या मामले को लेकर जयपुर में आयोजित मौन जुलुस में शामिल होने के चलते आज चौमूं पूर्ण बंद (Closed) रहा।

जयपुर। उदयपुर हत्या मामले (Udaipur Murder Case) को लेकर जयपुर (Jaipur) में आयोजित मौन जुलुस (Silent Procession) में शामिल होने के चलते आज चौमूं पूर्ण बंद (Chomu Closed) रहा। इस दौरान मेडिकल एवं इमरजेंसी सुविधाओं को बंद मुक्त रखा गया था। यह पहला मौका था जब बिना किसी मीडिया व सोशल मीडिया (Social Media) की पब्लिसिटी के चौमूं बंद रहा।

बंद (Closed) के दौरान ना तो किसी ने बंद अपील की और ना ही कोई बंद करवाने के लिए पंहुचा। दुकानदारों व व्यपारियों ने अपने प्रतिष्टान स्वेच्छिक बंद रखे। बंद (Closed) के दौरान नगर का बस स्टैंड, बापू बाजार, त्रिपोलिया बाजार, रावत शॉपिंग प्लाजा, बावड़ी गेट बाजार, लक्ष्मीनाथ चौक, नया बाजार, मोरीजा रोड, धोली मंडी सहित सभी छोटे बड़े बाजार बंद रहे।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

वही किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए नगर के चप्पे चप्पे पर पुलिस (Police) के जवान तैनात किए गए थे। बंद (Closed) के दौरान नगर के बाजारों में न के बराबर लोगों की आवाजाही रही। बाजारों में दिन भर सन्नाटा पसराहा रहा। वही बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *