जयपुर। आयुक्तालय (Commissionerate) के शास्त्री नगर थाना (Shastri Nagar Police Station) पुलिस ने 2.53 करोड़ की धोखाधड़ी के गिरफ्तार अभियुक्तों से ठगी (Cheating) की राशि 7 लाख रूपये नगद व लेपटॉप बरामद किया है। पुलिस (Police) ने ये बरामदगी गिरफ्तार अभियुक्त देवेन्द्र त्यागी व सोनु गिरी से की है। पुलिस ने इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कार्यवाहक पुलिस उपायुक्त जयपुर (Deputy Commissioner of Police Jaipur) (उत्तर) श्रीमती ऋचा तोमर ने बताया कि परिवादी शास्त्री नगर जयपुर निवासी विरेन्द्र कुमार उपाध्याय निवेश के नाम पर करीब 2 करोड़ 53 लाख रूपये की धोखाधड़ी (fraud) करने का मामला शास्त्री नगर थाना में दर्ज करवाया था जिस पर सहायक पुलिस आयुक्त (Assistant Commissioner of Police) अतुल सा के सुपरविजन व शास्त्री नगर थाना के कार्यवाहक थानाधिकारी प्रभु सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम द्वारा आरोपी देवेन्द्र त्यागी से उसकी सूचना पर आरोपी के गाजियाबाद फ्लेट से ठगी (Cheating) की राशि 4 लाख रुपये व ठगी (Cheating) की राशि से खरीदा गया एक एप्पल कम्पनी का बरामद किया गया व आरोपी सोनु गिरी की सूचना पर उसके किराये के फ्लेट इन्द्रापुरम गाजियाबाद से ठगी (Cheating) की राशि 3 लाख रुपये बरामद किये गये।
उन्होंने बताया कि टीम द्वारा गिरोह में शामिल आरोपी पंकज नायक निवासी मनं० RC-76 गली नम्बर 04 शिव पार्क खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद उत्तरप्रदेश व रोहित कुमार मिश्रा निवासी म०नं० RC-21 गली नम्बर 06 शिव पार्क खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद हाल किरायेदार मकान नं० 541 ग्राउण्ड फ्लोर वैशाली सेक्टर 01 थाना कौशाम्बी गाजियाबाद उत्तरप्रदेश को पकड़कर लाये, जिनको पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
पुलिस मामले में अब तक कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तारी कर चुकी हैं व पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से ठगी (Cheating) की राशि से खरीदी गई 5 कार व एक केटीएम मोटरसाईकिल, एक एसी, दो सोने की चैन, एक सोने की अंगुठी, एक चांदी की अंगूठी की बरामदगी हुई हैं। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ में जुटी है।