फर्जी प्रोपराईटर बन कर की लाखों की ठगी: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी ने हत्या, लूट व ठगी की दर्जनों वारदातों को दिया अंजाम

कालाडेरा थाना क्षेत्र में फर्जी प्रोप्राइटर बन कर लाखों की ठगी (Cheated) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
कालाडेरा थाना क्षेत्र में फर्जी प्रोप्राइटर बन कर लाखों की ठगी (Cheated) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है ।

जयपुर। कालाडेरा थाना (Kaladera Police Station) क्षेत्र में फर्जी प्रोप्राइटर (Fake Proprietor) बन कर लाखों की ठगी (Cheated) करने का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) की अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (Superintendent of Police Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 07-05-2022 नई कोठी वार्ड न 2 चौमू निवासी परिवादी जितेन्द्र कुमार सैनी ने कालाडेरा में एक रिपोर्ट पेश की कि अमित शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा मैसर्स भारती इण्डस्ट्रीज प्रो. उमा भारती के नाम से फर्म संचालित कर प्रार्थी से लकड़ी के फन्टे ( साउन टिम्बर) खदीद लिये परन्तु भुगतान (Cheated) नही किया तथा उक्त फर्म व अमित शर्मा के बारे मे कोई पता नही चल रहा है, आदि। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि गोविन्दगढ वृताधिकारी राजेश ढाका के सुपरविजन में थानाधिकारी हरवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने संदिग्ध मोबाईल नम्बर की सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण कर आरोपी की तलाश कर । आसूचना संकलन कर अभियुक्त के बारे मे जानकारी प्राप्त कर प्रकरण में घटना मोहम्मद दानिश अंसारी निवासी बडी मस्जिद लालपुर कलां थाना टान्डा जिला रामपुर (उत्तरप्रदेश ) को जेल से प्रोडेक्शन वारण्ट पर प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया व अनुसंधान जारी है।

पुलिस जांच में सामने आया की अभियुक्त अपना नाम अमित शर्मा बताकर किसी अन्य व्यक्ति की आई डी से फर्जी इण्डस्ट्रीज प्रोपराइटर बनाकर इन्डस्ट्रीज की दूसरी फैक्ट्रीयों के मैनेजरों को झांसे मे लेकर धोखाधडी पूर्वक उनसे माल प्राप्त करता व माल के रुपयो का भूगतान नहीं कर ठगी (Cheated) की कार्यवाही को अंजाम देता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *