फेसबुक मार्केट प्लेस पर आर्मी ऑफिसर बनकर की ठगी: आरोपी फर्जी सिम से फर्जी खातों में डलवाता था पैसे, पुलिस से बचने के लिए बन गया टेक्सी चालक

साईबर क्राईम थाना पुलिस ने फेसबुक मार्केट प्लेस पर आर्मी ऑफिसर बनकर ऑनलाईन ठगी (Online Cheated) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
साईबर क्राईम थाना पुलिस ने फेसबुक मार्केट प्लेस पर आर्मी ऑफिसर बनकर ऑनलाईन ठगी (Online Cheated) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। साईबर क्राईम थाना पुलिस (Cyber ​​Crime Police Station) ने फेसबुक मार्केट प्लेस (Facebook Market Place) पर आर्मी ऑफिसर (Army Officer) बनकर ऑनलाईन ठगी (Online Cheated) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) की अग्रिम जांच जारी है।

अति० पुलिस आयुक्त, प्रथम अजयपाल लाम्बा ने बताया कि पुलिस थाना विशेष अपराध एवं साईबर क्राईम आयुक्तालय जयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मार्केट प्लेस पर आर्मी ऑफिसर बनकर पीड़ित को झांसा देकर उस से रूपये फर्जी फोनपे तथा अन्य अकाउण्टस में पैसे डलवाकर ठगी (Cheated) की वारदात की। पीडित को आर्मी ऑफिसर बनकर उस से कहा गया कि मैं आपको स्कूटी आर्मी कोरियर सर्विसेज के माध्यम से आपके पते पर भिजवा दूंगा। आप मुझे इसके लिए रजिस्ट्रेशन चार्जेज तथा अन्य चार्जेज जमा करवा दीजिए ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस पर पीड़ित से रूपये फर्जी फोनपे (PhonePay) अकाउण्टस के जरिये फर्जी खातों में डलवा लिये। इसके कुछ समय बाद अन्य मोबाईल नम्बर से कॉल कर खुद को कोरियर कम्पनी का ड्राईवर बता कर अन्य अकाउण्टस में रूपये डलवा लिये। इस प्रकार परिवादी को अपनी बातों में फंसा कर कुल 1,74,560 रूपये फर्जी खातों में ट्रांसफर करवा लिये। इसके बाद मोबाईल नम्बर को बंद कर लिया तब परिवादी को ठगी (Cheated) का पता लगा,आदि। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

थानाधिकारी सतीश चन्द के नेतृत्व में साईबर क्राईम थाना की टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी तरीके से मुल्जिम को चिन्हित कर व उसके प्राप्त पते की तस्दीक कर बार बार टीम के द्वारा दबिश दी गयी जिस दौरान आरोपी मकान के बाहर ताला लगा कर रहता था। आरोपी राहुल को गांव अकाता, तह० कामां, पुलिस थाना कामां, भरतपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड पर लिया है।

पुलिस ने बताया की आरोपी फर्जी सिम से लोगों को फोन करके आर्मी ऑफिसर बनकर उनसे फर्जी खातों में रूपये डलवा लेता है तथा उस राशि को अपनी पीओएस मशीन से विड्राल कर पीओएस मशीन के वॉलेट से अपने खाते में ट्रांसफर कर एटीएम से कैश निकाल लेता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *