
- उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना के नेतृत्व में की गई कार्रवाई.
- उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना व अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान ने मुख्य बाजारों का किया पैदल दौरा.
जयपुर। चौमूं उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना (Abhishek Surana) व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान ने गुरुवार दोपहर नगर के मुख्य बाजारों का पैदल दौरा किया। इस दौरान बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के चालान (Challan) भी काटे गए।
दोपहर में उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना व पालिका अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों का एक दस्ता पुलिस जाब्ते के साथ पैदल ही नगर के मुख्य बाजारों में कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी सरकारी एडवाइजरी की पालना हेतु मुख्य बाजारों में निकले। उपखंड अधिकारी ने पालिका क्षेत्र के मोरीजा रोड, बस स्टैंड, जयपुर रोड, लक्ष्मीनाथ चौक, चौपड़, नया बाजार व धोली मंडी का दौरा किया। अधिकारियों के दौरे की खबर लगते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई लोग दुकानों के बाहर रखे सामान को दुकानों के अंदर रखने लगे ।


कई दुकानदार तो अपनी दुकानों को भी छोड़ भागे। इस दौरान बिना मास्क लगाए दोपहिया वाहनों पर चल रहे लोगों के चालान (Challan) काटे गए। उपखंड अधिकारी पालिका अधिशासी अधिकारी ने दुकानों में बिना मास्क लगाए बैठे लोगों से मास्क लगाए रखने की समझाइश की गई। वहीं दुकानदारों को दुकानों में अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने के लिए कहा गया। उपखंड अधिकारी ने कहा कि मांस का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए ही कोरोना की चैन को तोड़ा जा सकता है। इसमें सभी व्यापारी सरकारी एडवाइजरी का पालन करते हुए कार्य करें।
उपखंड अधिकारी ने कई जगहों दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर रखे सामान को लेकर भी पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए। स्वास्थ्य निरीक्षक जय किशन सैनी ने बताया कि इस दौरान 31 लोगों के चालान (Challan) काट कर ₹6200 वसूले गए हैं।