- पर्यावरण की रक्षा करना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी.
- मार्गदर्शिका 2020 का विमोचन.
जयपुर । चौमूं उपखंड के गोविंदगढ़ ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय द्वारा तैयार मार्गदर्शिका-2020 का मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सुराणा (Abhishek Surana) (आईएएस) द्वारा विमोचन किया गया ।
इस अवसर पर सुराणा (Surana) ने कहा कि लॉक सांख्यिकी कार्यालय की ओर से संकल्पित यह पुस्तक सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं का जमीनी स्तर पर सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने एवं इन योजनाओं के संबंध में अधिकतम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उपयोगी रहेगी।
ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी डॉ. सुदीप कुमावत ने बताया कि योजनाओं की समग्र जानकारी के अभाव में लक्षित समूह तक राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता है । इसलिए समाज के अधिकतम लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने एवं जनसहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मार्गदर्शिका पुस्तक का प्रकाशन किया जा रहा है। मुख्यतः प्रत्येक योजना को पांच भागों में विभक्त किया गया है।
साथ ही कार्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया । इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सुराणा (Surana) ने बताया कि भावी पीढियों के लिए स्वच्छ वातावरण एवं प्राकृतिक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करना वर्तमान में अति आवश्यक है तथा पर्यावरण की रक्षा करना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। उक्त सामाजिक सरोकार एवं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए हमें अधिक से अधिक पेड लगाने चाहिए। इस अवसर पर तहसीलदार विनोद पारीक, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी डॉ. सुदीप कुमावत, प्रोग्रामर रमेश यादव,सहायक प्रोग्रामर सुनील कुमावत, सांख्यिकी निरीक्षक रामप्रसाद यादव,सूचना सहायक रामेश्वर कुमावत, जगमाल मीणा,विकास कुमावत,रामजीलाल सैनी आदि उपस्थित रहे।