
- अवैध अतिक्रमणियों का सामान किया जप्त.
- पालिका अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान के निर्देश पर हुई कार्रवाई.
जयपुर। राजधानी के चौमूं नगर में नगरपालिका दस्ते ने आज मोरीजा रोड पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमणियों के सामान के जब्ती की कार्रवाई की ।
बुधवार को सायं काल 5:00 बजे अधिशाषी अधिकारी हाजी सलीम खान के निर्देश पर स्वास्थ्य निरीक्षक जय किशन सैनी एवं कार्यालय सहायक नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में पालिका दस्ते ने नगर के मोरीजा रोड पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई । इस दौरान दस्ते में यातायात में बाधक बन रहे अतिक्रमणियों के सामान की जब्ती की भी कार्रवाई की। वही नगरपालिका दस्ते को देखते ही अतिक्रमणियों में अफरा-तफरी मच गई ।


अवैध ठेले वाले अपने ठेलों को मौके से लेकर इधर-उधर होने लगे। इस दौरान पालिका दस्ते और अतिक्रमणियों में कई बार गर्मा गर्मी भी हुई। अतिक्रमणियों का कहना था कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सिर्फ कुछ लोगों पर ही की जाती है। पहुंच वाले लोगों पर पालिका दस्ते द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। वहीं पालिका प्रशासन का कहना है कि आवागमन में बाधा बने अतिक्रमण को पालिका द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि पालिका क्षेत्र के मोरीजा रोड, बस स्टैंड, रींगस रोड, मुख्य बाजार, धोली मंडी, जयपुर रोड, नया बाजार , थाना मोड़, सब्जी मंडी रोड पर अवैध अतिक्रमण की भरमार है। जिसके चलते वाहनों एवं राहगीरों को आने जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो अवैध अतिक्रमण के चलते दुर्घटनाएं भी गठित हो जाती है।