जयपुर (विष्णु जाखोटिया)। जिले के रेनवाल में आज वाल्मीकि समाज (Valmiki Samaj) ने झालावाड (Jhalawar) जिले के झालरापाटन (Jhalrapatan) गांव में एक दलित युवक की निर्मम हत्या (Murder) करने के मामले को लेकर गहरा रोष प्रकट किया । वाल्मीकि समाज (Valmiki Samaj) के लोगों ने प्रदेश महामंत्री द्वारकाप्रसाद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) को दिया ज्ञापन।
झालावाड के झालरापाटन के युवक श्रीकृष्ण वाल्मीकि की हत्या (Murder) करने वाले हत्यारो को कडी सजा दिलाने की मांग करते हुये विश्व वाल्मीकि महापंचायत संघ (Vishwa Valmiki Mahapanchayat Sangh) के प्रदेश महामंत्री तथा राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस (Rajasthan Safai Mazdoor Congress) के उपाध्यक्ष द्वारकाप्रसाद वाल्मीकि के नेतृत्व में रेनवाल वाल्मीकि समाज ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) भीवाराम वर्मा को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देते हुये द्वारकाप्रसाद वाल्मीकि ने बताया कि झालावाड जिले के झालरापाटन गांव में दलित युवक श्रीकृष्ण वाल्मीकि की पांच दिन पूर्व एक समुदाय विशेष के लोगो ने लाठीयो से पीट पीट कर निर्मम हत्या (Murder) कर दी थी जिस पर पूरे देश के वाल्मिकी समाज (Valmiki Samaj) में गहरा रोष हैं तथा रेनवाल समाज भी अपना रोष व्यक्त करते हुये आरोपीओ को शीघ्र पकडने एवम् कडी सजा दिलाने की मुख्यमंत्री (Chief Minister) से मांग करता है।
इस मौके पर नवयुवक मंडल के रोहित(लाला)ज़ैदिया, रवि ज़ैदिया,नरेंद्र ज़ैदिया ,विजय ज़ैदिया, रोहिदास,कुलदीप,रोहन धारीवाल,अरुण धारीवाल, आलोक हटवाल,राजीव संगेलिया सहित वाल्मीकि समाज (Valmiki Samaj) के कई लोग साथ रहे हैं।