जयपुर। शहर के मध्य स्थित गढ बाजार में सहकारी भवन के सामने रविवार देर रात अंधेरे का फायदा उठाते हुए अतिक्रमणियों ने थड़ी रख अतिक्रमण (Encroachment) करने का प्रयास किया। लेकिन स्थानीय लोगों की जागरूकता के चलते अतिक्रमणियों के मंसूबो पर पानी फिर गया।
जानकारी के अनुसार देर रात अँधेरे का फायदा उठाकर अतिक्रमणी (Encroachment) जीसीबी से थड़ी नगर के मुख्य बाजार में रखने पहुंचे। स्थानीय लोगो ने जब यह घटना देखी तो पहले तो अपने स्तर पर विरोध किया लेकिन फिर भी नही माने पर नगरपालिका (Municipality) प्रशासन एवम् अध्यक्ष अमित ओसवाल को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंचे नगरपालिका प्रशासन (Municipal Administration) के द्वारकाप्रसाद वाल्मिकी ने मौका स्थिति के बारे में अधिशाषी अधिकारी सलीम खान एवं अध्यक्ष अमित ओसवाल को स्थिति से अवगत कराया और मौके थडी रखने वालो को रोकने का प्रयास भी किया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिशाषी अधिकारी सलीम खान ने अतिक्रमणियों (Encroachment) को पहले तो समझाने का प्रयास किया लेकिन फिर भी नही माने तो कानूनी कार्यवाही करने का आदेश दिया। कानूनी कार्यवाही का आदेश देते ही अतिक्रमणकारी तुरंत ही जेसीबी से अपनी थडी उठा कर चलते बने।
इस प्रकार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण (Encroachment) करने वालो का विरोध कर प्रशासन को सहयोग देने पर अधिशाषी अधिकारी सलीम खान ने स्थानीय लोगो का आभार व्यक्त करते हुये उनको धन्यवाद दिया।
इस मौके पर कैलाशचंद जोगीदास, कन्हैयालाल शर्मा,आलमगीर पंवार,नौशाद कायमखानी, अजय बारी, अकरम, सोनू सहित स्थानीय नागरिको की सजगता से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण (Encroachment) का प्रयास विफल हुआ।