Shudh Ke Liye Yudh अभियान: मावा एंव पनीर के विक्रेताओं के यहां की कार्यवाही; मावा एवं मिल्क केक के लिए नमूने

शुद्ध के लिए युद्ध (Shudh Ke Liye Yudh) अभियान  के तहत सोमवार को केंद्रीय दल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सयुंक्त रुप से मावा एंव पनीर ​के विक्रेताओं के यहां कार्यवाही की।
शुद्ध के लिए युद्ध (Shudh Ke Liye Yudh) अभियान के तहत सोमवार को केंद्रीय दल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सयुंक्त रुप से मावा एंव पनीर ​के विक्रेताओं के यहां कार्यवाही की।

जयपुर। दीपावली (Diwali) के त्यौहार (Festival) पर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध (Shudh Ke Liye Yudh) अभियान (Campaign) के तहत सोमवार को केंद्रीय दल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सयुंक्त रुप से मावा (Mava) एंव पनीर (Paneer) के विक्रेताओं के यहां कार्यवाही की।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-चतुर्थ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर एफ एस एस ए एक्ट में दिए गए प्रावधान के अनुसार नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। टीम ने घोसिंयो का रास्ता, कर्बला मोड, नवाब का चौराहा घाटगेट से मावा व पनीर के नमूने एस एस ए जांच हेतु लिये गये।

इसके अलावा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान (Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan) के अंतर्गत सोमवार को दुर्गापुरा टोंक रोड पर स्थित दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 के अंतर्गत मावा एवं मिल्क केक के नमूने जांच हेतु लिये गये।

आपको बतादें कि जिला कलक्टर (District Collector) अन्तर सिंह नेहरा ने जिले की सभी फर्मों को दीपावली पर विशेष साफ-सफाई बरतने एवं कोरोना प्रोटोकॉल (Corana Protocal) का ध्यान रखने के निर्देश दिये हैं।

कार्यवाही (Shudh Ke Liye Yudh) में केन्द्रीय दल से खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, संदीप अग्रवाल, विशाल मित्तल, भानूप्रताप सिंह गहलोत एंव सी एम एच ओ जयपुर प्रथम से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्याम सुंदर गोयल व नरेश चेजारा शामिल थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *