Jobner पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Big action by Jobner Police
Big action by Jobner Police
  • पेट्रोल पंप पर तोडफोड व मारपीट की वारदात का 24 घंटे में खुलासा.
  • दो आरोपी गिरफ्तार.

जयपुर। जोबनेर (Jobner) थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप पर कैश चोरी व लूटपाट के इरादे से तोडफोड व मारपीट की वारदात का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

15 सितंबर 2020 रविवार को जोबनेर (Jobner) थाने में को राजेश कुमार पुत्र गुल्लाराम, जाति जाट, उम्र 30 साल, निवासी लोहरवाडा, थाना जोबनेर, जिला जयपुर हाल लाखराण फिलिंग स्टेशन, करणसर रोड, लोहरवाडा, थाना जोबनेर (Jobner) ने एक रिपोर्ट पेश की कि 14 सितंबर 2020 की रात दो युवक पेट्रोल पंप पर लूट के इरादे से आये‌ । आते ही केबिन का शीशा तोडकर घुसने का प्रयास किया, जब शीशा टूटने की अवाज सुनकर सेल्समेन सावरमल वर्मा खड़ा हुआ। सेल्समैन इससे पहले कुछ समझ पाता बदमाशों ने सेल्समेन पर हमला कर दिया और रोड किनारे दूर खडी मोटरसाईकिल से फरार हो गए जिसमें एक युवक स्थानीय था जिसका नाम ओमप्रकाश पुत्र हरजीराम राम जाट है । जिस पर परिवादी की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

शंकर दत्त शर्मा ,जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण ने बताया कि घटना को गम्भीरता से लेते हुये लक्ष्मणदास स्वामी, अति. पुलिस अधीक्षक, दूदू व राजकवंर, वृत्ताधिकारी, सांभरलेक के सुपरविजन में हितेश शर्मा उनि.,थानाधिकारी जोबनेर, जगदीश प्रसाद सैनी, थाना जोबनेर (Jobner), सत्यनारायण स.उ.नि ,थाना जोबनेर,मुकेश कुमार , थाना जोबनेर ,लालाराम कानि. व नेतराम कानि. की टीम गठित कर जांच शुरू की गई।

पुलिस ने परिवादी राजेश कुमार के चोटों का मेडिकल मुआवना कराया । परिवादी को साथ लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। परिवादी से क्राईम आफ सीन कराया गया। परिवादी के बयान एवं अनुसंधान के आधार पर मुल्जिमानो का पता लगाकर वारदात को अंजाम देने वाले दो मुलजिमों औमप्रकाश लखराण पुत्र हरजीराम , जाति जाट, उम्र 21 साल, निवासी जी की ढाणी, करणसर मोड, लोहरवाड़ा ,थाना जोबनेर ,जिला जयपुर व नरेन्द्र ढाका पुत्र गिरधारी लाल ढाका, जाति जाट, निवासी सागर की ढाणी, हिंगोनिया थाना जोबनेर (Jobner), जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस मुल्जिमों से तफ्तीश व पूछताछ कर रही है। पुलिस को पूछताछ से अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *