रिश्वत लेते गिरफ्तार: जेडीए के 5 अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, पट्टे जारी करने के एवज में मांगी थी रिश्वत

एसीबी ने जेडीए में बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत (Bribe) लेते जेडीए के 5 अधिकारी व कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसीबी ने जेडीए में बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत (Bribe) लेते जेडीए के 5 अधिकारी व कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

जयपुर। एसीबी (ACB) ने जेडीए (JDA) में बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत (Bribe) लेते हुए डीसी ममता यादव, जेईएन श्याम मालू को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। अकाउंटेंट रामतूफान, एएओ विजय मीणा, ऑपरेटर अखिलेश को 1 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते किया गिरफ्तार किया है। एसीबी ने रिश्वत (Bribe) की राशि एक लाख 10 हजार रुपए बरामद किए है। इन्होने परिवादी से सिद्धार्थ नगर में पट्टे जारी करने के एवज रिश्वत (Bribe) मांगी थी।

ममता यादव निवासी शिक्षक कॉलोनी, तक्षशिला स्कूल के पास, बहरोड़, जिला अलवर हाल पम्पोस अपार्टमेंट, फ्लेट नम्बर 109, जगतपुरा, नियर जवाहर सर्किल, जयपुर हाल उपायुक्त जेडीए जोन-4, जयपुर।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

अखिलेश कुमार निवासी प्लाट नम्बर 11, सुदामापूरी, पंचवटी कॉलोनी, खातीपुरा रोड़, सोडाला, नवजीवन स्कूल के पास जयपुर हाल संविदाकर्मी (कम्प्यूटर ऑपरेटर) जेडीए जोन – 4 जयपुर।

रामतुफान मुण्डोतिया निवासी ए/ 72, श्याम मित्र मण्डल नगर रोड़ नम्बर 5 वीकेआई, जयपुर हाल सहायक लेखाधिकारी, जेडीए जोन-5, जयपुर।

श्याम मालु निवासी चोकुटी, गजनेर रोड़, बीकानेर हाल म०न० ए17, अमर नगर खातीपुरा, जयपुर हाल जेईएन, जेडीए जोन-04, जयपुर

विजय मीणा निवासी म०न० 07, शिव कॉलोनी आगरा रोड़, प्रेम नगर जयपुर हाल सहायक प्रशासनिक अधिकारी जेडीए जोन – 04, जयपुर।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *