जयपुर। गौरक्षक दल (Gaurakshak Dal) की शिकायत पर चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गौ तस्करी (Cow Smuggling) के मामलो में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने 3 गायो को मुक्त करवाकर गौशाला भिजवाया है और गौ तस्करी में प्रयुक्त वाहन दो पिकअप को जब्त कर लिया है। पुलिस की अग्रिम कार्यवाही जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) वंदिता राणा ने बताया कि कल दिनांक 9 जून को देर सांयकाल चौमू पुलिस को गौरक्षक दल द्वारा इत्तला दी गई कि कस्बा चौमू मे दो स्थानो रींगस रोड आमलिया व रेनवाल रोड रावण गेट के पास दो पिकअपो को गौवंशो की तस्करी (Smuggling) करते हुये को पकड़ रखा है।
चौमूं थानाधिकारी विक्रान्त शर्मा के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमे प्रथम टीम मे रामपाल उप निरीक्षक व दितीय टीम में प्रमोद कुमार एएसआई की एक विशेष टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। प्रथम टीम ने रींगस रोड आमलिया मे तीन आरोपियों को वाहन पिकअप मे एक गाय को गौ तस्करी के रूप मे ले जाते हुये डिटेन किया। वही दूसरी टीम ने रेनवाल रोड रावण गेट के पास दो आरोपियों को वाहन पिकअप मे दो गायों को गौ तस्करी के रूप मे ले जाते हुये डिटेन किया गया।
पुलिस ने गायों को मुक्त करा गौशाला भेजा गया। वही आरोपियों हनुमान सहाय निवासी गोविन्दगढ, हंसराज गुर्जर निवासी अमरसर, राहुल बुनकर निवासी गोविन्दगढ, रोहित उर्फ रवि वर्मा निवासी कालाडेरा व राहुल उर्फ विजय निवासी कालेडारा को अलग अलग मामलों गिरफ्तार किया गया।