ऑपरेशन अगेंस्ट गन (Operation Against Gun) (आग) के तहत फिल्मी सितारों के लिए ड्रेस डिजाइनिंग का काम करने वाले सहित चार गिरफ्तार

Four arrested, including the man who worked in designing clothes for film stars under Operation Against Gun (AAG)
Four arrested, including the man who worked in designing clothes for film stars under Operation Against Gun (AAG)
  • 2 देसी कट्टे व 5 कारतूस के साथ चार आरोपी गिरफ्तार.
  • जिला विशेष टीम (डी.एस.टी.) जयपुर की कार्रवाई.

जयपुर। जिला विशेष टीम जयपुर उत्तर व कोतवाली थाना पुलिस ने ऑपरेशन अगेंस्ट गन (Operation Against Gun) के तहत कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो देशी कट्टे व पांच कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर ,डॉ. राजीव पचार ने बताया कि जयपुर शहर में पिछले काफी समय से हथियारों के साथ हो रही वारदातों पर अकुंश लगाने के लिए तथा हथियार रखने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आयुक्त, जयपुर आयुक्तालय, जयपुर द्वारा ऑपरेशन अगेंस्ट गन (Operation Against Gun) (आग) को गति देने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, द्वितीय ,धर्मेन्द्र सागर, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली रामचंद्र मीना, सहायक पुलिस आयुक्त, शास्त्री नगर व डी.एस. टी. उत्तर प्रभारी अतुल साहू, थानाधिकारी, थाना कोतवाली , यसवन्त सिंह, पु. नि. के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई जिसमें डी.एस.टी. उत्तर की टीम के अलावा पुलिस थाना कोतवाली के उप निरीक्षक, आशुतोष सिंह, कानि. छीतरमल , राकेश , मुस्ताक , विशनसिंह , बिरधी चन्द को शामिल किया गया ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

डॉ. पचार ने बताया कि शनिवार को डी.एस.टी. उत्तर टीम के सहायक उप निरीक्षक हरिओम सिंह व कानिस्टेबल कैलाश चन्द को सूचना मिली की आज 4 बदमाश हथियारों से लैस होकर चौगान स्टेडियम होते हुए नाई की थडी पर किसी व्यापारी पर फायरिंग करने के लिए जायेंगें।

सूचना पर पुलिस थाना कोतवाली की गठीत टीम द्वारा शोहेल उर्फ गुरु पुत्र मोहम्मद वसीउल्लाह खान, जाति कायमखानी मुसलमान, उम्र 26 साल, निवासी मकान नं. 14, राय कॉलोनी, हसनपुरा-सी, पुलिस थाना सदर, जयपुर, रेहान कुरैशी उर्फ राहुल पुत्र साबिर कुरैशी, जाति मुसलमान, उम्र 23 साल, निवासी मकान नं. 261, रहमत कॉलोनी, नाई की थड़ी, रामगढ़ रोड़, पुलिस थाना आमेर, जयपुर, मोहम्मद सलमान उर्फ सुक्खा पुत्र शहजाद अली, जाति मुसलमान, उम्र 19 साल, निवासी मेहनत नगर, झोटवाड़ा, 60 फीट रोड़, पुलिस थाना सदर, जयपुर व शाहरूख उर्फ दरबार पुत्र कंवर अली, जाति मुलसमान, उम्र 27, निवासी कायमखानी मस्जिद के पास, हसनपुरा-ए, पुलिस थाना सदर, जयपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 देशी कट्टे व 5 कारतूस बरामद किये गये।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शुदा चारों अभियुक्तों ने 7 सितंबर को नाई की थड़ी, ईलाका थाना आमेर के एक व्यक्ति की टांगे तोड़ी थी जिसके बाद चारों फरार गए थे। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों में अभियुक्त सोहेल खान उर्फ गुरू पूर्व में मुशर्रफ व शहजाद डूटी गैंग का सक्रिय सदस्य रहा हैं । जिस पर हत्या के प्रयास व मारपीट के प्रकरण दर्ज है। गैंगवार के चलते सोहेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर ईलाका थाना सुभाष चौक से एक व्यक्ति को अगवा कर उसके भी पैरों को तोड़ दिया गया था। सोहेल उर्फ गुरू पूर्व में पूना में फिल्मी सितारों के लिए ड्रेस डिजाइनिंग का काम करता था। उक्त चारों अभियुक्तों ने 16 सितंबर को ईलाका थाना सदर में एक सटोरिये पर तथा ईलाका थाना आमेर में कचरा प्लांट पर फायरिंग की थी। पुलिस की गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ अभी जारी है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *