सरकारी अध्यापिका चंद पैसों के लिए बनी डमी अभ्यार्थी: फर्जी आधार कार्ड व प्रवेश पत्र बरामद, 10 से 15 लाख रूपये देने का तय हुआ सौदा!

रीट लेवल-1 मैन परीक्षा में मुरलीपुरा थाना पुलिस  की सजगता के चलते एक महिला डमी अभ्यार्थी (Dummy Candidate) को गिरफ्तार किया गया।
रीट लेवल-1 मैन परीक्षा में मुरलीपुरा थाना पुलिस की सजगता के चलते एक महिला डमी अभ्यार्थी (Dummy Candidate) को गिरफ्तार किया गया।

जयपुर। रीट लेवल-1 मैन परीक्षा (REET Level-1 Main Exam) में मुरलीपुरा थाना पुलिस (Murlipura Police Station) की सजगता के चलते एक महिला डमी अभ्यार्थी (Dummy Candidate) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस (Police) ने गिरफ्तार महिला फर्जी अभ्यार्थी से फर्जी आधार कार्ड व प्रवेश पत्र बरामद किया है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त, जयपुर पश्चिम वन्दिता राणा (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) ने बताया की दिनांक 25.02.2023 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के द्वारा आयोजित प्राथमिक विद्यालय अध्यापक परीक्षा के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि परीक्षा केन्द्र प्रिन्स स्कुल, सुर्य नगर, मुरलीपुरा जयपुर में मंजू बिश्नोई के स्थान पर अन्य महिला परिक्षार्थी (Dummy Candidate) परीक्षा दे रही है। जिस पर जांच की गई तो परिक्षार्थी मंजू बिश्नोई बालेरा तहसील चितलवाना, जिला जालौर राजस्थान के स्थान पर अन्य परीक्षार्थी संगीता बिश्नोई निवासी गांव करडा तहसील रानीवाडा जिला जालौर परीक्षा देते हुई मिली जिसके पास फर्जी आधार कार्ड, प्रवेश पत्र बरामद किये गये हैं। इस संबंध में मुरलीपुरा पुलिस ने विभिन्न धाराओ में प्रकरण दर्ज किया। मामले की जांच अनुसंधान गुरूशरण राव अति० पुलिस उपायुक्त SICAU जयपुर पश्चिम गुरूशरण राव के द्वारा किया जा रहा है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पुलिस ने अनुसधान के बाद फर्जी अभ्यार्थी (Dummy Candidate) संगीता बिश्नोई को गिरफ्तार किया एवं फर्जी आधार कार्ड, प्रवेश पत्र बरामद किये गये। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है की आरोपिया संगीता बिश्नोई ने बताया कि वह मूलतः रानीवाडा जालौर की रहने वाली है, एवं स्वयं प्रथम लेवल अध्यापक के पद पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय सांचौर जिला जालौर में पदस्थापित है।

अभ्यार्थी संगीता बिश्नोई ने अपने ननदोई भजनलाल बिश्नोई के कहने पर उसकी जानकार मंजू बिश्नोई के स्थान पर डमी परीक्षार्थी (Dummy Candidate) के रूप में परीक्षा देना स्वीकार किया है। पूछताछ पर बताया कि उसके ननदोई भजनलाल बिश्नोई ने उक्त परीक्षा देने के लिये 10 से 15 लाख रूपये तक देने की तय की गई। फर्जी महिला अभ्यार्थी संगीता बिश्नोई से उक्त नेटवर्क में उसके साथ कौन कौन जुडे हुये है जिसके संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *