REET भर्ती परीक्षा से पहले 7 गिरफतार, 35 हजार की नगदी एवं एडिटिंग किये गये आधार कार्ड व प्रवेश पत्र बरामद

सोडाला थाना पुलिस ने REET भर्ती परीक्षा से पहले 2 मूल परीक्षार्थी, एक डमी परीक्षार्थी  सहित कुल 7 को गिरफतार किया है।
सोडाला थाना पुलिस ने REET भर्ती परीक्षा से पहले 2 मूल परीक्षार्थी, एक डमी परीक्षार्थी सहित कुल 7 को गिरफतार किया है।

जयपुर। सोडाला थाना पुलिस (Sodala Police Station) ने REET भर्ती परीक्षा से पहले 2 मूल परीक्षार्थी, एक डमी परीक्षार्थी (Dummy Candidate) सहित कुल 7 को गिरफतार किया है। पुलिस (Police) ने आरोपियों से 35 हजार की नगदी एवं एडिटिंग किये गये आधार कार्ड व प्रवेश पत्र बरामद किए है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस गश्त व निगरानी के दौरान सोडाला सर्किल पर अरटिका कार नम्बर पर शक होने पर उक्त कार में बैठे चार शक्स को डिटेन कर पूछताछ की गई एवं शख्स अरूण कुमार के मोबाईल फोन को चैक किया तो एक मोबाईल नम्बर अजय भाई के नाम से रक्षित होना पाया गया। जिस पर एटीएम, नगदी व चैक लेकर आने की चैटिंग व अलवर वाले सेन्टर का फोन पर किसी से नाम नहीं लेने की चैटिंग मिली। जिस पर अरुण से पूछताछ की गई तो अरूण कुमार ने अपने भाई अजय कुमार की जगह अलवर में परीक्षा सेन्टर (REET Center) पर डमी परीक्षार्थी विजय कुमार सैनी को रूपये देकर बैठाना बताया। अपने भाई अजय कुमार व डमी परीक्षार्थी विजय कुमार सैनी को महेश नगर में तलवारिया गार्डन के पास होटल देशी तड़का के आगे खडा होना बताया ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पूछताछ से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु अविलम्ब ईलाका थाना महेश नगर में तलवारिया गार्डन के पास होटल देशी तडका के आगे खडे कुल तीन शख्शो को डिटेन कर पूछताछ की गई तो उक्त सभी शख्शो का रीट भर्ती परीक्षा (REET recruitment exam) में मूल अभ्यर्थी प्रेमपाल सिंह एवं अजय कंसाना के स्थान पर डमी अभ्यर्थी विजय कुमार सैनी को बैठाना जानकारी में आया ।

डमी परीक्षार्थी विजय कुमार सैनी की तलाशी में असली परीक्षार्थी प्रेमपाल सिंह गुर्जर का ऑरिजनल आधार व फोटो ऐडेटिंग किया हुआ आधार कार्ड मिला व असली परीक्षार्थी अजय कसाना का ऐडेटिंग किया हुआ आधार कार्ड व प्रेमपाल सिंह गुर्जर का लेवल प्रथम का प्रवेश पत्र दिनांक 25.02.2023 सेन्टर अलवर, प्रेमपाल सिंह गुर्जर का सामाजिक अध्ययन का फर्जी प्रवेश पत्र दिनांक 26.02.2023 सेन्टर भरतपुर, अजय कसाना का लेवल प्रथम का प्रवेश पत्र दिनांक 25.02.2023 सेन्टर अलवर एवं स्वयं विजय कुमार सैनी का आधार कार्ड मिला एवं गणित विज्ञान लेवल सैकण्ड का प्रवेश पत्र दिनांक 25.02.2023, 35000 हजार रूपये नगद एवं मोबाईल फोन को जब्त किया गया।

पूछताछ के दौरान सामने की डमी परीक्षार्थी विजय कुमार सैनी एवं अन्य आरोपियों ने पूछताछ पर दिनांक 25.02.2023 को असली परीक्षार्थी अजय कंसाना की जगह प्रथम पारी मे अलवर सेन्टर में परीक्षा देकर वापस जयपुर आकर सैकण्ड पारी में स्वयं की परीक्षा देना व दिनांक 26.02.2023 को असली परीक्षार्थी प्रेमपाल सिंह की जगह भरतपुर में परीक्षा देना स्वीकार किया ।

पुलिस ने अरुण कुमार गुर्जर निवासी डॉग तहसील बाडी जिला धौलपुर, श्रीनिवास निवासी डांग तहसील बाडी जिला धोलपुर, विनोद निवासी मोरोली तहसील घोलपुर जिला धौलपुर, भीमसेन निवासी मनीया जिला धौलपुर, अजय निवासी डॉग तहसील बाडी जिला धौलपुर, विजय कुमार सैनी निवासी उदयपुरवाटी जिला झुन्झुनू व प्रेमपाल गुर्जर निवासी कंचनपुर तहसील बाड़ी जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *