32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह: 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का जिला स्तरीय समापन समारोह आयोजित, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना सामूहिक जिम्मेदारी- जिला कलक्टर

32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (32nd National Road Safety Week) का जिला स्तरीय समापन समारोह मंगलवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला परिषद् सभागार में हुआ।
32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (32nd National Road Safety Week) का जिला स्तरीय समापन समारोह मंगलवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला परिषद् सभागार में हुआ।

सवाई माधोपुर। 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (32nd National Road Safety Week) का जिला स्तरीय समापन समारोह मंगलवार को जिला कलक्टर (District Collector) सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में एवं जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) सुनील कुमार विश्नोई की उपस्थिति में जिला परिषद् सभागार में हुआ।

जिला कलक्टर ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर युवाओं की मृत्यु यातायात नियमों का पालन नहीं करने, तेज गति से वाहन चलाने के कारण होती है। सड़क सुरक्षा नियमों की जागरूकता न सिर्फ युवाओं में बल्कि आमजन में प्रचारित-प्रसारित कि जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली जान व माल की हानि से बचा जा सकें। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करना न सिर्फ सामाजिक जिम्मेदारी है बल्कि प्रत्येक व्यक्ति की व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क दुर्घटना गम्भीर समस्या है। भारत के सर्वोच्च न्यायालय में सड़क दुर्घटनाओं में आगामी पांच साल में 50 प्रतिशत की कमी लाने के निर्देश प्रदान किए हैं। वहीं केन्द्र सरकार ने भी इसमें एक साल में 50 प्रतिशत की कमी लाने के निर्देश दिए है। इसके पश्चात भी जिले में गत एक वर्ष में सड़क दुर्घटनाओं के साथ-साथ इसमें होने वाली मृतकों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी समाज और परिवार में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा कर दिलाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चालक हेलमेट बेल्ट से बांधकर वाहन नहीं चलाते हैं। दुपहिया वाहन चलाते समय आईएसआई मार्क हेलमेट का प्रयोग किया जाए तो सड़क दुर्घटनाओं में 16 से 35 आयु वर्ग के युवाओं की होने वाली मृतकों की संख्या में 80 प्रतिशत कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि चौपहिया वाहन चलाते समय वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें, वाहन तेज गति से न चलाए, गलत दिशा में न चले, मोबाईल का प्रयोग नहीं करें। उन्होंने कहा कि सड़क क्षतिग्रस्त या टूटी होने के कारण होने वाले सड़क दुर्घटनाओं के लिए सड़क प्राधिकरण भी जिम्मेदार है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी यातायात नियमों का पालन करें।

जिला परिवहन अधिकारी (District Transport Officer) दयाशंकर गुप्ता ने कहा कि सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजन में जागरूकता लाकर ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।

इस अवसर पर 11 जनवरी से 17 जनवरी, 2023 तक आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (32nd National Road Safety Week) के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क, सवाई माधोपुर हेमन्त सिंह, यातायात पुलिस प्रभारी मुकेश जैमन, परिवहन निरीक्षक सियाराम शर्मा, महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर के प्रधानाचार्य ओमप्रभा, परिवहन उप निरीक्षक पिंकी रानी, व्याख्याता एवं उद्घोषिका आरती भदोरिया, विवेक सिंह, ट्रक यूनियन अध्यक्ष, सिटी बस यूनियन अध्यक्ष, मंजिली वाहन अध्यक्ष, संविदा सुरक्षागार्ड प्रेम सिंह, दैनिक भास्कर सम्पादक, राजस्थान पत्रिका सम्पादक, आकाशवाणी सम्पादक, व्याख्याता गोरधन लाल कुमावत, व्याख्याता गजेन्द्र पाल सिंह, व्याख्याता रामावतार मीना आदि को अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

निबंध लेखन में प्रतियोगिता में दीपक वर्मा को प्रथम, नितिन वर्मा को द्वितीय एवं गोलू गुर्जर को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं कहानी लेखन प्रतियोगिता में भूमिका महावर को प्रथम, करन आंवला को द्वितीय एवं नीरज मीना को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उद्बोधन प्रतियोगिता में रामवीर गुर्जर को प्रथम, प्रदुम्न चौहान को द्वितीय एवं नीरज मीना को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में लोकेश प्रजापत को प्रथम, मोहित को द्वितीय एवं रामेश्वर मीना को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में श्रेया सिंह को प्रथम, राज सिरोहिया को द्वितीय एवं धनराज प्रजापत को तृतीय स्थान मिलने पर अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान यातायात पुलिस कर्मचारी, परिवहन विभाग के कार्मिक तथा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *