डेल्फिक गेम्स ऑफ राजस्थान: शास्त्रीय व लोक नृत्य ने सबका मोहा मन, कंटेम्प्रेरी नृत्य देख झूमे उठे दर्शक

डेल्फिक गेम्स ऑफ राजस्थान (Delphic Games of Rajasthan) के तीसरे दिन शास्त्रीय नृत्य, कांटेम्प्रेरी डांस और लोक नृत्य की तीन विधाओं में नवोदित नृत्यकारों ने अपने डांस की प्रस्तुतियां दी।
डेल्फिक गेम्स ऑफ राजस्थान (Delphic Games of Rajasthan) के तीसरे दिन शास्त्रीय नृत्य, कांटेम्प्रेरी डांस और लोक नृत्य की तीन विधाओं में नवोदित नृत्यकारों ने अपने डांस की प्रस्तुतियां दी।

जयपुर। डेल्फिक कॉन्सिल ऑफ राजस्थान (Delphic Council of Rajasthan) द्वारा आयोजित डेल्फिक गेम्स ऑफ राजस्थान (Delphic Games of Rajasthan) के तीसरे दिन जवाहर कला केंद्र (Jawahar Kala Kendra) के रंगायन सभागार में शास्त्रीय नृत्य, कांटेम्प्रेरी डांस और लोक नृत्य की तीन विधाओं में नवोदित नृत्यकारों ने अपने डांस (Dance) से दर्शकों में भी थिरकन उत्पन्न कर दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात कत्थक नृत्यांगना अनीता हाड़िया थी।

शास्त्रीय नृत्य विशेषज्ञ संगीता सिंघल, कंटेम्प्रेरी नृत्य विशेषज्ञ बृजेश सक्सेना और लोक नृत्य की विशेषज्ञ अनिता प्रधान सहित तीन जजेज की जूरी के सामने तीनों श्रेणीयों के 18 से 35 आयु वर्ग के हुनरबाज़ युवा नृत्यकारों के नृत्य की एक से बढ़कर एक ऊर्जामयी प्रस्तुतियों को देखकर दर्शक भी झूम उठे।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

डेल्फिक गेम्स (Delphic Games of Rajasthan) में शास्त्रीय नृत्य श्रेणी में राधिका अरोड़ा तथा द्वितीय पुरस्कार संगीता सेन, कंटेम्प्रेरी डांस में प्रथम पुरस्कार सोनू नायक और दूसरा पुरस्कार हिमानी शर्मा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार लोक नृत्यों की श्रेणी में वैशाली सुरोलिया व ग्रुप विजेता रहे और दूसरा पुरस्कार रुनझुन घोष को दिया गया।

इस अवसर पर काउंसिल की अध्यक्षा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं प्रमुख शासन सचिव सहकारिता विभाग श्रेया गुहा ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए बताया कि डेल्फीक काउंसिल कला के माध्यम से सभी को जोड़ने का प्रयास कर रही है व इसी के तहत क्षेत्रीय स्तर पर पहली बार इस तरीके की प्रतियोगिता का आयोजन डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान के द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न श्रेणीयों में प्रतिभागी विजेताओं को उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया।

इस दौरान उद्घोषक और कार्यक्रम संचालक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के चंद्रशेखर पारीक और सपना शाह ने राजस्थान (Rajasthan) की कला एवं संस्कृति से जुड़ी शानदार प्रश्नोत्तरी पूछ कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। प्रश्नोत्तरी के दौरान सही उत्तर देने पर डेल्फिक काउंसिल के पदाधिकारी अशोक सिंह, सुरेश थॉमस, अजय मिश्रा,उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र ,पटियाला के निदेशक फुरकान खान, व फिल्म अभिनेता और डायरेक्टर राहुल सूद द्वारा विजेताओं को आकर्षक पुरुस्कार दिए गए।

कार्यक्रम के प्रारंभ में गुहा ने अतिथियों को दुशाला व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। काउंसिल की कोषाध्यक्ष एवं आरएएस अधिकारी क्षिप्रा शर्मा ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

9 से 12 फरवरी तक चलने वाले डेल्फिक गेम्स ऑफ राजस्थान (Delphic Games of Rajasthan) का कल समापन समारोह आयोजित होगा जिसमे सभी विजेता प्रतिभागी भाग लेंगे व इस दौरान सभी विजेताओं को ग्यारह हजार और उपविजेताओं को पांच हजार रुपए की राशि के साथ- साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।

देखे वीडियो …

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *