सोशल मीडिया (Social Media) की सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अनोखे और अजीबोगरीब आउटफिट के लिए सदैव जानी जाती रही हैं। अपने ऑउटफिट को लेकर उर्फी हमेशा सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपना नया ड्रेस बनाया है, जिसका वीडियो सामने आया है।
उर्फी जावेद फैशन (Urfi Javed Faisons) के मामले में हर किसी को पीछे कर देती हैं। उनके ड्रेस सेंश का लोहा हर कोई मानता है। शायद ही किसी ने सोचा हो साइकिल की चैन, कोल्ड ड्रिंक की कैन, ब्लेड , बोरी , नाखून और बालों की ड्रेस बनाई जा सकती हैं। एक बार फिर उर्फी ने एक अनोखी ड्रेस बनाई है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral) हो रही है।
आपने उर्फी जावेद के ढेर सारे अतंरगी आउटफिट्स (Urfi Javed Dresses) देखे होंगे, लेकिन अबकी बार वाले ऑउटफिट ने सबको हैरान कर दिया है। उर्फी ने इस बार क्लोथ पिन से ड्रेस बनाई है। अब उर्फी क्लोथ पिन की ड्रेस पहने दिखाई दीं। एक्ट्रेस (Actress) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह क्लोथ पिन ड्रेस (Cloth Pin Dress) में अपनी ग्लैमरस अदाएं बिखेरती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने क्लोथ पिन से वन पीस ड्रेस बनाई, जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही थीं।
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने इस लुक को हाई हील्स, हाई पोनीटेल और ग्लॉसी मेकअप से पूरा किया। दूर से देखने पर कोई नहीं कहेगा कि ये क्लोथ पिन से बनी ड्रेस है। खैर, खुद अपनी ड्रेसेस पर कैप्शन बनाती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने फैंस से सजेशन मांगा है। उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, “कुछ फनी कैप्शन ही बता दो.” उर्फी की बात मानकर सभी उन्हें अपने-अपने अंदाज में मजेदार कैप्शन बता रहे हैं।