आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों का हुआ शुभारंभ, “आजादी@75” तथा खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन

शुक्रवार को राज्यपाल  कलराज मिश्र ने जवाहर कला केंद्र में आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अंतर्गत प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा आयोजित चित्र प्रदर्शनी ‘आजादी@75’ और राजस्थान के कला संस्कृति विभाग द्वारा खादी ग्रामोद्योग आयोग के सहयोग से आयोजित ‘खादी चरखा प्रदर्शनी’ का उद्घाटन किया।
शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने जवाहर कला केंद्र में आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अंतर्गत प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा आयोजित चित्र प्रदर्शनी ‘आजादी@75’ और राजस्थान के कला संस्कृति विभाग द्वारा खादी ग्रामोद्योग आयोग के सहयोग से आयोजित ‘खादी चरखा प्रदर्शनी’ का उद्घाटन किया।

जयपुर। शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने जवाहर कला केंद्र (Jawahar Kala Kendra) में आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अंतर्गत प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा आयोजित चित्र प्रदर्शनी ‘आजादी@75’(Azadi@75) और राजस्थान के कला संस्कृति विभाग (Art Culture Department of Rajasthan) द्वारा खादी ग्रामोद्योग आयोग के सहयोग से आयोजित ‘खादी चरखा प्रदर्शनी’ (Khadi Charkha Pradarshani) का उद्घाटन किया। 

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

प्रर्दशनी का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल (Governor) ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हमारे गौरव का गान है। उन्होंने देश को आजाद कराने वाले स्वाधीनता सेनानियों का स्मरण करते हुए कहा कि यह महोत्सव देश को आजाद कराने के उनके संकल्पों का जन उत्सव है। 

मिश्र ने प्रदर्शनी में 1857 की क्रान्ति से लेकर 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता प्राप्ति तक की महत्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित जानकारियों एवं चित्रों का अवलोकन करते हुए एक साथ आजादी के संघर्ष की संजोयी चित्र गौरवगाथा की सराहना की। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) एवं सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) के योगदान एवं उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं पर आधारित विशेष पैनोरमा ‘आजादी के महानायक‘ का अवलोकन किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की आजादी को नेतृत्व प्रदान करने वाले इन महान व्यक्तित्वों का स्मरण ही मन में अनूठा जोश जगाता है।राज्यपाल मिश्र ने कहा कि अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत भारतीय आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए देश भर में 75 स्थानों पर कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से आज इन आयोजनों (Amrit Mahotsav) का शुभारंभ किया है। इसी कड़ी में देशभर में इस तरह की प्रदर्शनियों के माध्यम से भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रारम्भ से लेकर स्वतंत्रता प्राप्ति तक के इतिहास तथा स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान के बारे में आमजन को अवगत कराने का सुरूचिपूर्ण प्रयास किया गया है।

राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर स्वतंत्रता आंदोलन में अपने-अपने ढंग से योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों का भावपूर्ण स्मरण भी किया। मिश्र ने ‘खादी चरखा प्रदर्शनी’ का अवलोकन करते हुए कहा कि स्वदेशी के माध्यम से देश में आजादी के लिए जो प्रयास किए गए थे, उन्हें महात्मा गांधी के अवदान के आलोक में बेहद सुंदर ढंग से राज्य सरकार के कला संस्कृति विभाग ने जवाहर कला केन्द्र में संजोया है।

उन्होनें खादी और चरखे के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विचार में आज भी यह प्रासंगिक प्रतीत होता है। उन्होंने महात्मा गांधी द्वारा स्वदेशी आंदोलन के तहत देशभर में जनजागरूकता के लिए किए गए प्रयासों को प्रदर्शनी के माध्यम से व्यक्त करने की पहल की सराहना भी की। 

इस अवसर पर मुख्य सचिव निरंजन आर्य, कला एवं संस्कृति सचिव मुग्धा सिन्हा सहित अधिकारीगण तथा आमजन उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *