WhatsApp को अपडेट करें और इन ख़ास फीचर्स का आनंद लें

WhatsApp को अपडेट करें और इन ख़ास फीचर्स का आनंद लें
WhatsApp को अपडेट करें और इन ख़ास फीचर्स का आनंद लें

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने ऐप में हाल ही में कई बदलाव किए हैं। जो आपको और भी ज्यादा सुविधाएं प्रदान करेंगे। WhatsApp के इस नए अपडेट में कई फीचर्स के साथ ढेर सारे नए इमोजी भी आ गए हैं।

दरअसल WhatsApp इन फीचर्स को लंबे वक्त से अपने ऐप के बीटा वर्जन में टेस्ट कर रहा था। अब सभी यूजर्स के लिए स्टेबल ऐप में यह फीचर रोल आउट कर दिया गया है और एडवांस्ड सर्च का ऑप्शन यूजर्स को ऐप में मिल रहा है। नए फीचर्स या इमोजी के लिए आप फौरन ऐप अपडेट कर लीजिए। हालांकि, कुछ यूजर्स को उनके डिवाइस में इस नए फीचर के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

आप जैसे ही WhatsApp एडवांस सर्च ऐप अपडेट करते हैं और आप सर्च आइकन पर टैप करेंगे, आपको WhatsApp के बदलाव दिख जाएंगे। WhatsApp के इस नए अपडेट से आप photo, video, audio, links, gif और documents आसानी से सर्च कर पाएंगे। यानी कि message के अलावा मीडिया फाइल्स को सर्च करना भी आसान हो जाएगा।

आपको बता दें कि पहले यूजर्स को मीडिया फाइल्स और टेक्स्ट के लिए सिंगल सर्च का ऑप्शन मिलता था और फाइल खोजने के लिए परेशान होना पड़ता था। नए ऑप्शन से जो भी मेसेज या फाइल यूजर खोजना चाहता है, उसे सेलेक्ट कर सर्च किया जा सकता है।

WhatsApp का नया फीचर यूज करने के लिए आपका पहला काम ऐप अपडेट करना होगा और इसके बाद आपको वॉट्सऐप ओपन करना है। यहां टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे सर्च (लेंस) आइकन पर टैप करते ही आपको 6 options दिखाई देंगे। जो इस प्रकार हैं photo, video, audio, links, gifs और documents हैं। आपको कोई फोटो सर्च करना है तो फोटो पर टैप करना होगा, इसके बाद आप जो भी सर्च टर्म लिखेंगे, उससे जुड़े फोटो दिखेंगे। इसी तरह अगर आपको कोई डॉक्यूमेंट सर्च करना है तो डॉक्यूमेंट पर टैप करने के बाद उसका नाम टाइप करने पर केवल डॉक्यूमेंट्स ही नजर आएंगे।

WhatsApp के नए अपडेट में आपको ढेर सारे नए इमोजी भी मिलेंगे:-


WhatsApp के नए अपडेट में आपको ढेर सारे इमोजी भी मिलेंगे। Advance search का ऑप्शन यूजर्स के लिए मेसेजेस और मीडिया फाइल्स को फिल्टर कर देता है। उदाहरण के तौर पर जैसे विडियो पर टैप करने के बाद सर्च रिजल्ट्स में केवल विडियो ही नजर आएंगे। इस अडवांस्ड फीचर के अलावा WhatsApp के आइकन पैक में ढेर सारे नए इमोजी भी शामिल किए गए हैं। ऐप में आए नए इमोजी में वीलचेयर पर बैठे लोग, कृत्रिम हाथ, टेंपल, नई क्लोदिंग, ऑटो, स्कंक जैसे जानवर, योग करते लोग, कपल्स और कुछ साइन-लैंग्वेज सिंबल्स भी शामिल हैं। तो देर किस बात की आप भी अपने व्हाट्सएप को तुरंत अपडेट कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *