जयपुर। मंगलवार को शासन सचिवालय (Government Secretariat) में प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं (Educational Institutions) को खोलने की तिथि और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) निर्धारित करने के संबंध में मुख्यमंत्री (CM) द्वारा गठित मंत्री समूह की बैठक आयोजित की गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (Medical and Health Minister) डॉ. रघु शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भाग लिया एवं कृषि मंत्री (Minister of Agriculture) लालचंद कटारिया ने दूरभाष द्वारा अपने विचार व्यक्त किए।
इस बैठक में राज्य में शिक्षण संस्थाओं (Educational Institutions) को खोलने के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।कमेटी द्वारा अपना प्रतिवेदन मुख्यमंत्री को प्रस्तुत किया जाएगा।
उच्च शिक्षा (Higher Education) के संबंध में हुई चर्चा के अनुसार इस समय अंतिम वर्ष की परीक्षाएं चल रही हैं एवं ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। शिक्षण संस्थान (Educational Institutions) खोलने के बारे में निकट भविष्य में गृह विभाग द्वारा विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा पवन कुमार गोयल, प्रमुख शासन सचिव गृह अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, गृह सचिव वी सरवन, शासन सचिव उच्च शिक्षा एन एल मीणा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।