जयपुर। शुक्रवार को परिवहन मंत्री (Transport Minister) प्रताप सिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में शासन सचिवालय (Secretariat) में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की हुई समीक्षा बैठक में परिवहन मंत्री (Transport Minister) ने कहा कि यह पब्लिक सर्विस घाटे में जरूर है, इसके बावजूद जनकल्याण के लिए समर्पित राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की बसों के यात्री किराये में वृद्धि नहीं की जाएगी।
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा कि राजस्थान रोडवेज की बसें राजस्थान का चेहरा हैं। प्रदेशवासियों को सुरक्षित परिवहन सुविधा देना हमारी मुख्य जिम्मेदारी हैं। राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की बसों को सभी रूटों पर संचालित किया जायेगा।
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Transport Minister) ने कहा कि रोडवेज की स्थिति मजबूत करने और इलेक्टि्रक बसें चलाने के लिए वित्त विभाग, परिवहन विभाग और राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) के अधिकारियों के साथ जल्द बैठक होगी।
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि रोडवेज (Rajasthan Roadways) को और मजबूत बनाने और गांव-गांव तक परिवहन सुविधा पहुंचाने के लिए जल्द ही 550 नई बसें सम्मिलित करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। गत वर्ष रोडवेज के बेडे़े में 875 नई बसें शामिल कर परिवहन सुविधा बढ़ाई गयी थीं। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान ट्रॉन्सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट फंड से रोडवेज के आधारभूत ढांचे को और मजबूत करने के अधिक सहायता के प्रयास किए जाएंगे।
परिवहन मंत्री (Transport Minister) प्रताप सिंह खाचरियावास ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्मचारियों को समय पर वेतन मिले, इसके लिए जो भी आवश्यक संसाधन हो जुटाए जाए। उन्होंने कहा कि अस्थियों के विसर्जन के लिए उत्तरप्रदेश जाने वाली मोक्ष कलश योजना की बसों के संचालन के लिए उत्तरप्रदेश सरकार से निरंतर वार्ता चल रही हैं।
बैठक में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने रोडवेज को घाटे से उबारने, सेवानिवृत कर्मचारियों को एकमुश्त बकाया देने, बस स्टैंडों की कायाकल्प करने और बजट घोषणाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) के सीएमडी राजेश्वर सिंह, परिवहन विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार, परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी सहित राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।